
जयपुर ज्वैलरी शो का भव्य आगाज, उमड़ी भारी भीड़, जेम बोर्स पर सरकार देगी सहयोग…!
जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में 20वें जेजेएस का हुआ भव्य शुभारंभ
राजस्थान सरकार ने जेम बोर्स को सहयोग देने का आश्वासन दिया
जयपुर ज्वैलरी शो के पहले दिन उमड़ी विजिटर्स की भारी भीड़
20 से 23 दिसंबर तक होगा JJS का आयोजन
राजस्थान के जीडीपी का 17 प्रतिशत रत्न एवं आभूषण उद्योग से प्राप्त होता है- राज्यवर्धन सिंह राठौड़
विजय श्रीवास्तव।
जयपुर,(Dusrikhabar.com)। रत्न एवं आभूषण उद्योग राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है, जो राजस्थान के जीडीपी का 17 प्रतिशत है। जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) युवाओं के स्किल डवलपमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्हें रत्न एवं आभूषणों की समृद्ध विरासत को बनाए रखने और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। विश्व का सबसे बड़ा जेम बोर्स जयपुर में स्थापित किया जाना चाहिए और राज्य सरकार इस पहल का समर्थन करेगी। यह बात राजस्थान के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज 20वें जयपुर ज्वैलरी शो के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। (Grand opening of Jaipur Jewelery Show, huge crowd of visitors gathered on the first day, Industry Minister Rajyavardhan Rathod assured of government support…)
read also:मन में दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी संभव: कैंसर पीड़िता, एलन छात्रा मधुरिमा

जेजेएस 2024 के उद्घाटन पर दीप प्रज्ज्वलन समारोह (बाएं से दाएं): निर्मल बरदिया, राजीव जैन, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विमल चंद सुराणा, प्रमोद डेरेवाला, संयम मेहरा
एयरपोर्ट के पास भारत मंडपम जैसे कन्वेंशन सेंटर जैसी सुविधा का प्रस्ताव
राठौड़ ने जयपुर एयरपोर्ट के पास 100 एकड़ की जगह पर दिल्ली के भारत मंडपम जैसी कन्वेंशन सुविधा विकसित करने का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने घरेलू अवसरों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने वैश्विक बाजार की मांग के अनुसार उत्पादन को व्यवस्थित करने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के महत्व पर बल दिया। इसके अतिरिक्त, विश्वास निर्माण करने तथा वैश्विक अपील बढ़ाने के लिए स्टोरी टेलिंग तथा प्रत्येक उत्पाद की प्रामाणिकता प्रदर्शित करने को विस्तार से समझाया।
read also: राजस्थान पुलिस-स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में MOU, दुर्घटना में मौत पर 1करोड़ 20लाख…
जयपुर में दो स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स सहित कई इंस्टीट्यूट लाने की तैयारी
नेशनल जेम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल ऑफ इंडिया (एनजीजेसीआई) के चेयरमैन, प्रमोद डेरेवाला ने कहा कि जयपुर के इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर बताया कि जयपुर में 4 किलोमीटर के दायरे में दो स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स (सेज), एक एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रीयल पार्क (ईपीआईपी), जेम्स एंड ज्वेलरी इंस्टीट्यूट, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, वर्ल्ड क्लास लेबोरेटरी और जेम बोर्स स्थापित किए जा रहे हैं।
read also:अजमेर रोड, जयपुर पर भीषण सड़क हादसा, 12 लोग जिंदा जले हुई मौत, 40 घायल…

जेजेएस शो गाइड (बाएं से दाएं) का विमोचन बी.एन. गुप्ता (उमेश), अजय काला, निर्मल कुमार बरदिया, राजीव जैन, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विमल चंद सुराणा, प्रमोद डेरेवाला, संयम मेहरा
जेजेएस शो गाइड का विमोचन
उद्घाटन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और विशिष्ट अतिथि निर्मल कुमार बरड़िया, प्रमोद डेरेवाला और संयम मेहरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। इसके बाद मंच पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा जेजेएस शो गाइड का विमोचन किया गया।
जेजेएस का अन्तरराष्ट्रीय शो से कड़ा मुकाबला
ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन, संयम मेहरा ने कहा कि यहां आभूषणों का अद्वितीय प्रदर्शन है और जेजेएस सभी अंतरराष्ट्रीय शो को कड़ी टक्कर दे रहा है। जेजेएस अब देश का ‘कुंदन मीना कैपिटल’ बन गया है। जीजेसी – ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल रत्न एवं आभूषणों को बढ़ावा देने के लिए जेजेएस के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष जोनल काउंसिल मीटिंग (जेडसीएम) में 45 से अधिक जीजेसी सदस्य भाग लेंगे।
read also: बिहार में अडानी करेंगे 25000Cr का निवेश, 53000 नौकरियां…
जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी), रीजनल चेयरमैन, निर्मल कुमार बरड़िया ने घोषणा की, कि आगामी जेम बोर्स का क्षेत्रफल 43,828 वर्ग मीटर होगा, तथा इसका कुल निर्माण क्षेत्र 30 लाख वर्ग फीट होगा। इसके शुरु हो जाने पर 60,000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
95फीसदी एग्जीबिटर्स हर वर्ष वापस आकर लेते हैं JJS में हिस्सा
जेजेएस के मानद सचिव, राजीव जैन ने इस वर्ष की जेजेएस की विशेषताओं और परंपराओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में जहां मात्र 67 बूथ थे, वहीं इस वर्ष 1200 से अधिक बूथ हैं। जेजेएस एक ही छत के नीचे विविधता लाकर आगंतुकों को शोरूम जैसा अनुभव देता है, तथा ज्वैलरी स्टूडेंट्स और डिजाइनरों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। 95 फीसदी एग्जीबिटर्स हर वर्ष वापस आकर जेजेएस में भाग लेते हैं, जो उनके विश्वास और प्रतिबद्धता का प्रतीक है।उन्होंने बताया कि जेजेएस 2024 इस वर्ष नवरत्नों में प्रमुख रत्न ‘रूबी’ पर केंद्रित है।
read also: जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर के हाथ काटे:

राजस्थान के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जेजेएस प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए।
जेजेएस के अगले चार दिन व्यापारियों के लिए होंगे लाभकारी
इससे पूर्व, जेजेएस के चेयरमैन, विमल चंद सुराणा ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि जेमफील्ड्स, 15 प्रतिष्ठित सदस्यों के साथ प्रमुख रूबी प्रमोशन पार्टनर के रूप में, जेजेएस के लिए अद्वितीय प्रतिष्ठा लेकर आया है। जेजेएस के समान हाल ही में ‘राइजिंग राजस्थान’ इसी भव्य स्थल पर आयोजित हुआ, जो हमारी उत्कृष्टता की साझा धरोहर का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का जेजेएस हमेशा की तरह भव्य और अद्भुत होने का वादा करता है, और मुझे विश्वास है कि ये चार दिन व्यापारियों और आगंतुकों के लिए अत्यंत लाभकारी होंगे, जिससे जेजेएस रत्न और आभूषण उद्योग के सितारे के रूप में और भी मजबूत बनेगा।”
read also: वो किताबें जिनके वजह से भारत में हुआ जमकर विवाद; कांग्रेस के लिए बनीं सिरदर्द, बीजेपी भी फंसी
जेजेएस है एक व्यापक शो केस
शो के उद्घाटन समारोह का संचालन जेजेएस के प्रवक्ता अजय काला ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जेजेएस एक व्यापक शोकेस है, जिसमें बहुमूल्य धातुओं और कलर्ड जेमस्टोन्स की उत्कृष्ट रेंज एक साथ उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारत भर में जयपुर के रत्न एवं आभूषणों के व्यापक प्रचार से शहर की ब्रांड छवि काफी मजबूत हुई है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जयपुर ज्वैलर्स द्वारा विश्व के ट्रैंड्स को अपनाने की सराहना की, जो उद्योग में नए मानक स्थापित कर रहा है।