जयपुर में कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य उत्सव: गोविंद देवजी का 900 किलो पंचामृत से अभिषेक, गोपीनाथजी ने पहनी 4 लाख की घड़ी

जयपुर में कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य उत्सव: गोविंद देवजी का 900 किलो पंचामृत से अभिषेक, गोपीनाथजी ने पहनी 4 लाख की घड़ी

जयपुर में रही श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम

10 लाख श्रद्धालुओं ने किए गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन 

900 किलों पंचामृत से हुआ ठाकुरजी का अभिषेक 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मानसरोवर स्थित स्कॉन मंदिर में किए ठाकुरजी के दर्शन

दिया कुमारी, सांसद घनश्याम तिवाड़ी और कथावाचक पहुंचे गोविंददेव जी के दरबार में 

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर, (dusrikhabar.com)। जयपुर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उल्लास और आस्था के साथ मनाया गया। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में रात 12 बजे ठाकुरजी का 900 किलो पंचामृत से अभिषेक हुआ। पूरे दिनभर में 10 लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वहीं, श्री गोपीनाथजी को 4 लाख रुपए की लग्जरी घड़ी पहनाई गई, जिसने भक्तों का ध्यान खींचा।

read also:आज का पंचांग व भाग्यांक राशिफल : 17 अगस्त 2025, रविवार

गोविंद देवजी मंदिर में जन्मोत्सव, 31 तोपों की सलामी और आतिशबाजी

सुबह 4:30 बजे से मंगला झांकी के साथ दर्शन शुरू हुए। विशेष श्रृंगार के बाद ठाकुरजी को नए पीत वस्त्र पहनाए गए। रात 12 बजे प्राकट्योत्सव पर मंत्रोच्चारण के बीच 900 किलो पंचामृत से अभिषेक किया गया। जन्मोत्सव के अवसर पर 31 तोपों की सलामी दी गई और मंदिर परिसर में आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा।

गोविंदि देवजी मंदिर

गोपीनाथजी को 4 लाख की लग्जरी घड़ी, परंपरा निभी दामोदर मंदिर में

जयपुर की पुरानी बस्ती स्थित श्री गोपीनाथजी मंदिर में भगवान को 4 लाख रुपए की लग्जरी घड़ी पहनाई गई। चौड़ा रास्ता स्थित श्री राधा दामोदर मंदिर में 300 साल पुरानी परंपरा निभाते हुए दिन में ही नंदलाल का प्राकट्य उत्सव मनाया गया। वहीं चित्रकूट स्टेडियम में 1500 से अधिक युवाओं और 100 टीमों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया।

read also:वर्ल्ड ट्रेड पार्क में स्वतंत्रता दिवस, ग्रेमी अवॉर्डी पंडित विश्वमोहन भट्ट ने मोहन वीणा पर छेड़ी तान “वैष्णव जन…”

सीएम भजनलाल ने इस्कॉन मंदिर में किए दर्शन

इस्कॉन मंदिर में सीएम का भजन-कीर्तन

कृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मानसरोवर स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए और भक्तों के साथ मिलकर भजन-कीर्तन में हिस्सा लिया। भक्ति रस से ओतप्रोत माहौल में सीएम ने कुछ समय रुककर कीर्तन का आनंद लिया। मंदिर प्रबंधन की ओर से उन्हें भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गई। इस अवसर पर विधायक गोपाललाल शर्मा भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे।

read also:श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: जन्मोत्सव का मुहूर्त रात 12 बजे से, जानिए व्रत-विधि, मंत्र और राजस्थान के मंदिरों के आयोजन

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची गोविंद देवजी मंदिर

दिया कुमारी और गौरवी कुमारी पहुंचे गोविंद देवजी मंदिर

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी जन्माष्टमी पर गोविंद देवजी मंदिर दर्शन करने पहुंचीं। उनके साथ उनकी बेटी और पूर्व राजपरिवार की सदस्य गौरवी कुमारी भी उपस्थित रहीं। मां-बेटी ने ठाकुरजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की।

read also:Insta पर दोस्ती, रेप और ब्लैकमेलिंग… गुवाहाटी की लड़की से दरिंदगी का आरोपी MP से गिरफ्तार

सांसद घनश्याम तिवाड़ी पहुंचे गोविंददेवजी मंदिर

सांसद घनश्याम तिवाड़ी भी हुए शामिल

राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने भी गोविंद देवजी मंदिर पहुंचकर भगवान के जन्मोत्सव में भाग लिया। वे देर रात ठाकुरजी के अभिषेक और महाआरती में शामिल हुए और श्रद्धालुओं के साथ भक्तिरस में डूब गए।

श्री ठाकुरजी के चरण

कथावाचकों और संत समाज का आगमन

वृंदावन से पधारे श्री मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और पुंडरीक महाराज भी गोविंद देवजी मंदिर में उपस्थित रहे। मंदिर प्रबंधन की ओर से उन्हें ठाकुरजी का आशीर्वाद स्वरूप दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इंद्रेश उपाध्याय इन दिनों सीकर जिले के रेवासा धाम में कथा प्रवचन कर रहे हैं, लेकिन जन्माष्टमी पर्व पर विशेष रूप से जयपुर पधारे।

read also:श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: मथुरा में प्रकट हुए भगवान श्रीकृष्ण; 1008 कमल पुष्पों से अर्चन, 5 क्विंटल पंचामृत से अभिषेक हुआ

——— 

जयपुर जन्माष्टमी 2025, गोविंद देवजी अभिषेक, गोपीनाथजी लग्जरी घड़ी, जयपुर कृष्ण मंदिर उत्सव, दीया कुमारी जन्माष्टमी दर्शन, भजनलाल शर्मा इस्कॉन, #जयपुर, #कृष्णजन्माष्टमी, #गोविंददेवजी, #गोपीनाथजी, #जन्मोत्सव, #धार्मिकसमाचार, #RajasthanFestivals, #JaipurNews,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com