सांवलिया सेठ के दर पर राज्यपाल-देवस्थान मंत्री, प्रदेश की खुशहाली की कामना

सांवलिया सेठ के दर पर राज्यपाल-देवस्थान मंत्री, प्रदेश की खुशहाली की कामना

सांवलिया सेठ के दर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत

चरणामृत और तुलसी ग्रहण कर प्रदेश की खुशहाली की कामना

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश

सुश्री सोनिया,

चित्तौड़गढ़,dusrikhabar.com। चितौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलिया सेठ मंदिर में रविवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने विधिवत पूजा-अर्चना की। दोनों ही नेताओं ने अपने दौरे की शुरुआत प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलिया सेठ मंदिर से की। मंदिर में दर्शन कर उन्होंने भगवान के चरणों में माथा टेकते हुए प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। दो दो राजनीतिक हस्तियों के दौरे के चलते मंदिर परिसर में विशेष सुरक्षा और व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे।

read also:मणिपाल यूनिवर्सिटी के छात्र ने निर्माणाधीन इमारत से कूदकर की आत्महत्या…

सांवलिया सेठ मंदिर में विधिवत दर्शन, चरणामृत और तुलसी ग्रहण

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के मंदिर आगमन को देखते हुए प्रशासन की ओर से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मंदिर परिसर और आसपास पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। दर्शन के बाद सांवलिया सेठ मंदिर के पुजारी द्वारा दोनों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। पुजारी ने उन्हें चरणामृत और तुलसी का पत्ता दिया गया। इसके बाद उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। पूरे कार्यक्रम में धार्मिक परंपराओं का विशेष ध्यान रखा गया और सभी रस्में सादगी के साथ निभाई गईं।

read also:राजस्थान के पहाड़ों पर अब बन सकेंगे मकान-रिसोर्ट-फार्म हाउस, नए बायलॉज

बढ़ती श्रद्धालु भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश

देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने मंदिर परिसर में इन दिनों लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। मंत्री के मंदिर आगमन के दौरान प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मंदिर परिसर और आसपास पुलिस बल तैनात रहा, जिससे दर्शन के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई।

read also:राजस्थान में एम्बुलेंस हड़ताल 31 दिसंबर तक स्थगित: अधिकारियों से बातचीत और टेंडर में संशोधन पत्र के बाद 108 और 104 एंबुलेंस की हड़ताल टली

सुमेरपुर से सांवलियाजी पहुंचे मंत्री, समाजिक कार्यक्रम में हुए शामिल

मंत्री जोराराम कुमावत सुमेरपुर से सीधे सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचे थे। उनके साथ समर्थक और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। दर्शन के बाद मंत्री ने मंदिर की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और कुछ समय परिसर में रुककर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके पश्चात वे मेवाड़ कुमावत समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए, जहां समाज के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

read also:‘आप बदमाशी कर गए’, RSS की तारीफ करने को लेकर राहुल गांधी ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज!

———- 

#SanwaliyaSeth #JoraramKumawat #DevsthanMantri #ChittorgarhNews #RajasthanNews #TempleVisit, Sanwalia Seth Temple, Devasthan Minister Zoraram Kumawat, Chittorgarh News, Sanwaliaji Darshan, Rajasthan Religious News

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com