उदयपुर में शिल्पग्राम उत्सव 2025 का राज्यपाल बागड़े ने किया नगाड़ा बजाकर शुभारंभ

उदयपुर में शिल्पग्राम उत्सव 2025 का राज्यपाल बागड़े ने किया नगाड़ा बजाकर शुभारंभ

उदयपुर में शिल्पग्राम उत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ

लोक कला में झलकी भारत की सांस्कृतिक आत्मा

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने दिया संदेश, कहा- ‘लोक है तो आलोक है’

राजस्थान और पंजाब के राज्यपालों ने नगाड़ा बजाकर किया उत्सव का आगाज

कथक-लावणी फ्यूजन, लोक नृत्यों का महासंगम और लोक कलाकारों से सजी सांस्कृतिक संध्या

विजय श्रीवास्तव,

उदयपुर,dusrikhabar.com। उदयपुर के हवाला स्थित शिल्पग्राम में शिल्पग्राम उत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ सांस्कृतिक उल्लास और लोक परंपराओं की जीवंत झलक के साथ हुआ। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अधीन पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित इस दस दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े और पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने नगाड़ा बजाकर किया।

उद्घाटन समारोह में लोक कला, लोक नृत्य और लोक संगीत की ऐसी छटा बिखरी कि शिल्पग्राम का मुक्ताकाशी मंच दर्शकों से खचाखच भर गया।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 22दिसम्बर, सोमवार, 2025

नंगाड़ा बजाकर उदयपुर शिल्पग्राम उत्सव का आगाज करते राज्यपाल बागड़े और कटारिया

लोक कला जीवन का असली आलोक है: राज्यपाल बागड़े

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने कहा कि लोक कला जीवन का असली आलोक है, क्योंकि इसमें बनावट नहीं बल्कि नैसर्गिकता होती है। उन्होंने अधिकारियों और समाज से आह्वान किया कि बच्चों को कला और संस्कृति की शिक्षा दी जाए तथा उन्हें मंच उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में सहभागी बन सकें।

read also:कैंसर पर जीते मेजर जनरल राजीव गुप्ता ने कमलेशजी महाराज को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…

 शिल्पग्राम उदयपुर में संबोधित करते राज्यपाल बागड़े

उन्होंने बचपन में मिले प्रोत्साहन से महान शिल्पकार बनने वाले राम वी. सुतार—स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार—का उदाहरण देते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन प्रतिभा को वैश्विक पहचान दिला सकता है। राज्यपाल बागडे ने दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का विधिवत उद्घाटन किया।

एक भारत–श्रेष्ठ भारत का जीवंत प्रतीक है शिल्पग्राम उत्सव: कटारिया

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि शिल्पग्राम उत्सवएक भारत–श्रेष्ठ भारत’ की भावना का सशक्त प्रतीक है। ऐसे सांस्कृतिक मेले देश की समृद्ध लोक परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम बनते हैं। उन्होंने लोक कलाकारों का उदयपुर में स्वागत करते हुए कहा कि उनकी प्रस्तुतियां संस्कृति के प्रति दायित्व बोध को मजबूत करती हैं।

read also:NEET फर्जीवाड़ा: राजस्थान के 11 डेंटल कॉलेजों पर 110 करोड़ का जुर्माना

शिल्पग्राम उदयपुर में संबोधित करते पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया

कटारिया ने पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक फुरकान खान और उनकी टीम को उत्सव के निरंतर सफल आयोजन के लिए बधाई दी। वहीं, निदेशक फुरकान खान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उत्सव की रूपरेखा प्रस्तुत की और स्मृति चिह्न भेंट किए।

दोनों राज्यपालों ने निभाई आत्मीयता की मिसाल

समारोह में राजस्थान के राज्यपाल बागड़े ने पंजाब के राज्यपाल कटारिया का स्वागत किया, वहीं कटारिया ने उदयपुर का नागरिक होने के नाते राज्यपाल बागड़े का अपने शहर में अभिनंदन किया। यह आत्मीय संवाद समारोह की गरिमा को और बढ़ाता नजर आया।

read also:राजस्थान में घना कोहरा, कार-पिकअप भिड़ीं, ट्रेनें लेट: जयपुर सहित कई जिलों में छाए बादल, 3 डिग्री तक गिर सकता है तापमान

शिल्पग्राम उदयपुर में लोक कलाकारों का सम्मान करते राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और गुलाबचंद कटारिया।

लोक कला के साधकों को मिला सम्मान

समारोह में डॉ. कोमल कोठारी स्मृति लाइफटाइम अचीवमेंट लोक कला पुरस्कार से दो महान कलाकारों को सम्मानित किया गया।

  • डॉ. निरंजन वल्लभभाई राज्यगुरु (राजकोट, गुजरात)

  • रामनाथ चौधरी (जयपुर, राजस्थान)

प्रत्येक को रजत पट्टिका और 2.51 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान की गई। रामनाथ चौधरी नाक से अल्गोजा बजाने वाले दुनिया के एकमात्र कलाकार हैं, जबकि डॉ. निरंजन राज्यगुरु ने लोक एवं भक्ति संगीत पर 700 घंटे का ध्वनि मुद्रांकन कर अमूल्य योगदान दिया है।

read also: बांग्लादेश हिंसा के बीच भारत सरकार का बड़ा फैसला, अगले नोटिस तक नहीं होगा ये काम

लोक नृत्यों का महासंगम, कथक-लावणी फ्यूजन छाया

कोरियोग्राफिक प्रस्तुति में गोवा, मणिपुर, कश्मीर, राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब और गुजरात के लोक नृत्यों का अद्भुत संगम देखने को मिला। दिल्ली के प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सुशील शर्मा के निर्देशन में प्रस्तुत इस कार्यक्रम में देखनी, घोड़े मोदनी, लैहारोबा, रौफ, चरी, पूजा कुनिता, सोंगी मुखौटा, लुड्डी और तलवार रास जैसे नृत्य शामिल रहे।

श्रद्धा सतवीडकर की मराठी लावणी और नितिन कुमार के कथक के फोक-क्लासिकल फ्यूजन ने दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं। कलाकारों की लयकारी और वेशभूषा ने मंच को जीवंत कर दिया।

लोक गीतों की मधुर झंकार ने बांधा समां

डॉ. प्रेम भंडारी के निर्देशन में प्रस्तुत राजस्थानी लोक गीतों के मेडले ने श्रोताओं को सुरों की दुनिया में डुबो दिया। लोक गायन की मूल शैली को बनाए रखते हुए दिए गए क्लासिकल टच को संगीत प्रेमियों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम में सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी गौरव श्रीवास्तव, जिला कलेक्टर नमित मेहता, एसपी योगेश गोयल सहित गणमान्य है मौजूद

————- 

#ShilpgramUtsav2025, #Udaipur #FolkArt,#LokKala, #CulturalFestival, #EkBharatShreshthaBharat, #RajasthanCulture, Shilpgram Festival 2025, Folk Art, Shilpgram Udaipur, Folk Dance, Folk Music, West Zone Cultural Centre

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com