सरकारी निजी स्कूलों में 13 से 24 तक अवकाश घोषित, लेकिन आदेश हुए हवा, निजी स्कूलों का आदेश मानने से इनकार…! 17 तक बच्चों को बुलाया…

सरकारी निजी स्कूलों में 13 से 24 तक अवकाश घोषित, लेकिन आदेश हुए हवा, निजी स्कूलों का आदेश मानने से इनकार…! 17 तक बच्चों को बुलाया…

शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश, 25 अक्टूबर से फिर खुलेंगे स्कूल

पहले तय था 16 से 27 अक्टूबर तक अवकाश, अब तीन दिन पहले शुरू

निजी स्कूलों में अवकाश उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

दीपावली का त्योहार बना मजाक, निजी स्कूलों की मनमानी पर उठ रहे सवाल

जयपुर में मानसरोवर स्थित कई निजी स्कूल 13 की जगह 18 अक्टूबर से करेंगे अवकाश

परिजनों से स्कूल प्रबंधन करवा रहा 17 तक स्कूल खोलने का मैसेज, ताकि सरकारी आदेशों की कर सकें अवहेलना

जयपुर स्थित एक निजी स्कूल के बच्चों के परिजनों ने किया खुलासा

क्या शिक्षा विभाग करेगा इन बड़े रसूखदारों पर कार्रवाई?

नवीन सक्सेना,

जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान में दीपावली पर्व की खुशियां अब स्कूलों तक पहुंच गई हैं। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर प्रदेशभर के सरकारी और निजी स्कूलों में 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक दीपावली अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान किसी भी स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियां या कक्षाएं संचालित नहीं की जाएंगी, और स्कूल 25 अक्टूबर से पुनः खुलेंगे

पहले यह अवकाश 16 से 27 अक्टूबर तक निर्धारित था, लेकिन अब इसे तीन दिन पहले शुरू करने का निर्णय लिया गया है। विभाग के अनुसार, इस बदलाव का उद्देश्य शिक्षकों और छात्रों को अपने परिवारों के साथ त्योहार मनाने का पर्याप्त समय देना है, खासकर उन लोगों को जो दूर-दराज के इलाकों से आते हैं

शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अवकाश के दौरान किसी भी स्कूल में कक्षाएं संचालित नहीं होंगी। यदि किसी निजी स्कूल द्वारा इस अवधि में शिक्षण कार्य कराया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) और ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों (BEO) को निर्देश जारी किए हैं कि वे इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।

राज्य सरकार के इस निर्णय से विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों में खुशी का माहौल है। दीपावली के इस पर्व पर वे परिवार और अपने गांव-घरों के साथ समय बिता सकेंगे।

दीपावली का त्योहार बना मजाक, निजी स्कूलों की मनमानी पर सवाल

राजस्थान में दीपावली का पर्व खुशियों, उत्सव और परिवार संग समय बिताने का प्रतीक है, लेकिन इस बार राजधानी जयपुर के कई निजी स्कूलों की मनमानी ने इस त्योहार की चमक फीकी कर दी है।

जयपुर स्थित मानसरोवर में कई निजी और बड़े स्कूल खुद को शिक्षा विभाग से ऊपर समझने लगे हैं, ऐसे में शिक्षा विभाग के आदेशों की मखौल उड़ाते इन स्कूलों पर क्या विभााग या सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। क्योंकि इस तरह आदेशों की नाफरमानी और उन पर कार्रवाई न करने से इन स्कूल संचालकों को मनमानी की करने की आजादी मिलती है। ऐसे में स्कूली बच्चों के संस्कार की अनदेखी और मानसिक स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता है।  

17 तक स्कूल खोलने के निजी स्कूलों ने निकाले आदेश

जहां शिक्षा विभाग ने 13 से 24 अक्टूबर तक दीपावली अवकाश घोषित किया है, वहीं कुछ निजी स्कूल अपने विद्यार्थियों को 17 अक्टूबर तक स्कूल आने के लिए मजबूर कर रहे हैं। कुछ निजी स्कूल तो परिजनों से वॉट्सएप पर स्कूल 17 तक खोलने के लिए मैसेज करने पर कर रहे मजबूर। 

शिक्षा विभाग के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद इन स्कूलों का ऐसा रवैया न केवल सरकारी आदेशों की अवहेलना है, बल्कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन पर भी असर डाल रहा है। दीपावली के समय बच्चे अपने घर-परिवार के साथ उत्सव मनाने की बजाय परीक्षा या कक्षा के नाम पर स्कूलों में बैठने को मजबूर हैं।

अभिभावकों का कहना है कि यह स्थिति “त्योहार की भावना के विपरीत” है। उन्होंने विभाग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई न जाए। शिक्षा विभाग ने भी चेतावनी दी है कि अगर किसी स्कूल में अवकाश अवधि में कक्षाएं पाई गईं, तो सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

त्योहारों के समय शिक्षा की अनुशासनहीनता नहीं, बल्कि संवेदनशीलता और संतुलन जरूरी है — ताकि बच्चे न केवल पढ़ाई में, बल्कि जीवन के उत्सवों में भी सीख सकें कि “दीपावली सिर्फ रोशनी की नहीं, संवेदना और सामंजस्य की भी प्रतीक है।

——- 

Rajasthan School Holidays, Diwali Holidays, Education Department Order, School Holidays 2025, Diwali Vacation Rajasthan, Government School Holidays, Private School Action, #RajasthanNews, #EducationDepartment, #SchoolHolidays,#DiwaliVacation, #PrivateSchools, #GovernmentSchools, #RajasthanEducation, #FestivalHolidays,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com