घूमर फेस्टिवल 2025 बनेगा राजस्थान की आत्मा का उत्सव: दिया कुमारी

घूमर फेस्टिवल 2025 बनेगा राजस्थान की आत्मा का उत्सव: दिया कुमारी

19 नवंबर को सातों संभागों में एक साथ होगा घूमर महोत्सव 2025 का आयोजन

जयपुर में राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम, पारंपरिक लोकसंगीत पर नृत्य से सजेगा मंच

निःशुल्क वर्कशॉप्स, ऑनलाइन पंजीकरण और आकर्षक पुरस्कारों के साथ होगा भव्य आयोजन

 

विजय श्रीवास्तव,  

जयपुर, dusrikhabar.com। राजस्थान की लोकसंस्कृति और नारीशक्ति का प्रतीक “घूमर” अब राज्यव्यापी उत्सव बनने जा रहा है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि “घूमर केवल नृत्य नहीं, बल्कि राजस्थान की आत्मा है”। राजस्थान सरकार कला, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के माध्यम से पहली बार घूमर फेस्टिवल 2025 का आयोजन करने जा रही है, जो 19 नवंबर 2025 को एक साथ राज्य के सातों संभागों में भव्य रूप से आयोजित होगा।

घूमर फेस्टिवल 2025: राजस्थान की पहचान का उत्सव

जयपुर, 13 नवंबर। उप मुख्यमंत्री तथा पर्यटन और कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान की पहचान उसकी रंग-बिरंगी संस्कृति, समृद्ध परंपराओं और जीवंत लोकनृत्यों में बसती है। उन्होंने कहा कि “घूमर” केवल नृत्य नहीं, बल्कि यह हमारे प्रदेश की गौरवशाली कला-संस्कृति और नारीशक्ति के उत्साह की लयबद्ध अभिव्यक्ति है।

फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन

पर्यटन भवन में आयोजित घूमर फेस्टिवल-2025 पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत और राजस्थान पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियाड़ उपस्थित रहीं। इस अवसर पर दिया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहरों और विरासतों के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।

राज्यभर में एक साथ आयोजन

घूमर फेस्टिवल 2025 राज्य के सात संभागों – जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर – में एक ही दिन 19 नवंबर को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। प्रत्येक संभाग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो सभी व्यवस्थाओं का समन्वय सुनिश्चित करेंगे।

जयपुर में राज्य स्तरीय आयोजन

राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 19 नवंबर को दोपहर 3 से शाम 6:30 बजे तक होगा। गणगौर घूमर डांस अकादमी की निदेशक ज्योति तोमर के निर्देशन में कलाकार पारंपरिक लोकसंगीत पर मोहक घूमर नृत्य प्रस्तुत करेंगे।

सांस्कृतिक एकरूपता और नवाचार

महोत्सव के लिए विशेष साउंड ट्रैक तैयार किया गया है, जिस पर सभी सातों संभागों में एक साथ प्रदर्शन होगा। यह एक एकात्म सांस्कृतिक प्रयास होगा, जो राजस्थान की एकता और लोकसौंदर्य का प्रतीक बनेगा।

सहभागिता और पात्रता

इस फेस्टिवल में 12 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाएं और किसी भी आयु की महिलाएं भाग ले सकती हैं। यह एक ओपन और समावेशी मंच है, जिसमें स्कूल-कॉलेज की छात्राएं, गृहिणियां, प्रोफेशनल डांसर्स और सांस्कृतिक संस्थाओं की सदस्याएं भाग ले सकती हैं।

वर्कशॉप्स एवं प्रशिक्षण

सभी सातों संभागों में निःशुल्क वर्कशॉप्स आयोजित की जा रही हैं। जयपुर में यह वर्कशॉप 11 से 16 नवंबर तक जवाहर कला केंद्र (JKK) में आयोजित है, जहाँ अनुभवी नृत्यगुरु पारंपरिक घूमर शैली में प्रशिक्षण दे रहे हैं।

ऑनलाइन पंजीकरण

इच्छुक प्रतिभागी राजस्थान पर्यटन विभाग की वेबसाइट ghoomar.rajasthan.gov.in पर निःशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं।

पुरस्कार एवं सम्मान

राज्य स्तरीय आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समूहों को निम्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे:

  • Best Group Dance

  • Best Group Costume

  • Best Group Jewellery

  • Best Synchronization

  • Best Choreography

पोस्टर विमोचन और गणेश पूजन

कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश भित्ति चित्र पूजन से हुई। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ओंकार सिंह लखावत और रुक्मणि रियाड़ के साथ घूमर फेस्टिवल 2025 का पोस्टर विमोचित किया। उन्होंने कहा — “यह आयोजन राजस्थान की आत्मा, संस्कृति और नारी गरिमा का अद्भुत संगम बनेगा।”

————–

Ghoomar Festival 2025, Diya Kumari, Rajasthan Tourism, Folk Dance Ghoomar, Rajasthan Culture, Ghoomar Dance Jaipur, Tradition of Rajasthan, Ghoomar Festival Jaipur, Rajasthan Tourism Event, #GhoomarFestival2025, #RajasthanTourism, #DiyaKumari, #JaipurEvents, #RajasthaniCulture, #FolkDance, #GhoomarDance, #RajasthanNews,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com