खिलाड़ी लाल बैरवा कांग्रेस से बागी…!

खिलाड़ी लाल बैरवा कांग्रेस से बागी…!

विधानसभा चुनाव में टिकट की थी आस, कांग्रेस से कतरे पर

अब बागी होकर राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

 

जयपुर। बसेड़ी से कांग्रेस विधायक रहे खिलाड़ी लाल बैरवा बागी हो गए हैं। बैरवा ने विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट नहीं मिलने के चलते अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें:कांग्रेस ने जारी की 56 प्रत्याशियों की तीसरी सूची

खड़गे को पत्र लिख भेजा इस्तीफा

खिलाड़ी लाल बैरवा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की। बैरवा ने पत्र में लिखा कि राजस्थान में अनुसूचित जाति के लोगों को पार्टी में बराबरी का अधिकार नहीं मिल रहा है।

बल्कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है जिसके चलते उनका टिकट इस बार विधानसभा चुनाव में काट दिया गया है। खिलाड़ी बैरवा बोले कि दलितों पर अत्याचार का मामला उठाया तो मुख्यमंत्री गहलोत नाराज हो गए और मेरा टिकट ही काट दिया।

यह भी पढ़ें:सचिन पायलट ने कहां-कहां से भरा नामांकन…?

प्रेसवार्ता कर बताया इस्तीफे का कारण

एक प्रेसवार्ता कर बैरवा ने ये भी कहा कि मेरा सिर्फ इतना ही दोष था कि मैंने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में बयान दिया था जिसके चलते गहलोत ने मेरा टिकट काट दिया।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com