
गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर “स्वस्थ शुरुआत, आशावान भविष्य” का आयोजन
विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 का गीतांजलि हॉस्पिटल में हुआ आयोजन
स्वास्थ्य दिवस पर राष्ट्रीय यूजी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
“स्वस्थ शुरुआत, आशावान भविष्य” पोस्टर मेकिंग कॉम्पिटिशन
उदयपुर, (dusrikhabar.com) । गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर स्टूडेंट्स के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डॉ. मुकुल दीक्षित ने किया।
इस अवसर पर एक राष्ट्रीय यूजी क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें प्रारंभिक चरण में संस्थान के 261 अंडरग्रेजुएट छात्रों ने भाग लिया। अंतिम चरण में चयनित चार टीमों (प्रत्येक में तीन छात्र) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने ज्ञान व कौशल का प्रदर्शन किया।
क्विज का संचालन डॉ. अंजना वर्मा एवं डॉ. मेधा माथुर ने किया, तथा नोडल अधिकारी के रूप में डॉ. अमित कुमार रहे। कार्यक्रम के निर्णायक डॉ. अंजना वर्मा (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग) और डॉ. संजय मंडोत (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, बाल रोग विभाग) थे।
इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. हेमलता मित्तल, डॉ. ज्योति जैन, डॉ. भागराज चौधरी, डॉ. सुरेश चौधरी, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. अंशिका जैन, डॉ. विचित्रा शर्मा, डॉ. प्रखर शर्मा, डॉ. हरलीन, डॉ. मोनिका, डॉ. चिन्मय का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिलशानो ने किया। समापन पर डीन डॉ. संगीता गुप्ता द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल वितरित किए गए।
इसके साथ ही “स्वस्थ शुरुआत, आशावान भविष्य” थीम पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 245 छात्रों ने अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही रंगोली और रील मेकिंग प्रतियोगिताओं ने आयोजन को और भी रंगारंग बना दिया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सहभागिता एवं रचनात्मकता प्रशंसनीय रही, जिससे विश्व स्वास्थ्य दिवस को एक यादगार आयोजन बनाया गया।