वर्ल्ड पेलिएटिव केयर डे पर गीतांजली हॉस्पिटल में विशेष आयोजन, रोगियों को संवेदना और सहयोग का संदेश

वर्ल्ड पेलिएटिव केयर डे पर गीतांजली हॉस्पिटल में विशेष आयोजन, रोगियों को संवेदना और सहयोग का संदेश

कैंसर विभाग में डॉक्टरों और स्टाफ ने मनाया पेलिएटिव केयर दिवस

डॉ. सीमा परतानी ने कहा – “पेलिएटिव केयर सिर्फ इलाज नहीं, एक संवेदना है”

रोगियों और अटेंडेंट्स की सहभागिता से कार्यक्रम बना प्रेरणादायक उदाहरण

उदयपुर,dusrikhabar.com। गीतांजली हॉस्पिटल उदयपुर में शनिवार को वर्ल्ड पेलिएटिव केयर डे (World Palliative Care Day) के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना, सहयोग और जागरूकता का संदेश देना था।

read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 12 अक्टूबर, रविवार, 2025…

गीतांजली हॉस्पिटल के कैंसर विभाग के पेन एंड पेलिएटिव केयर यूनिट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा परतानी और डॉ. नवीन पाटीदार ने नेतृत्व किया। कार्यक्रम में विभाग के सभी डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, रोगियों और उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर केक काटकर विश्व पेलिएटिव केयर डे मनाया और रोगियों को सकारात्मकता और आशा का संदेश दिया।

read also:जयपुर कैंसर रिलीफ सोसायटी के रजत जयंती पर राज्यपाल बोले-कैंसर जागरुकता के लिए समाज मिलकर करे प्रयास

डॉ. सीमा परतानी का संदेश

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा परतानी ने कहा “पेलिएटिव केयर (Palliative Care) का उद्देश्य सिर्फ बीमारी का उपचार नहीं, बल्कि रोगी के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक दर्द को कम करना है। यह देखभाल मरीज को जीवन की गुणवत्ता बनाए रखने में मदद करती है।” उन्होंने यह भी बताया कि कैंसर या गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए दर्द प्रबंधन (Pain Management) और मानसिक सहयोग (Emotional Support) दोनों ही उतने ही आवश्यक हैं जितना मेडिकल इलाज।

read also:सरस की नई मिठाई श्रृंखला का शुभारंभ: शुद्धता और स्वाद का अनोखा संगम

संवेदनशील देखभाल का महत्व

डॉ. नवीन पाटीदार ने कहा कि पेलिएटिव केयर डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के लिए सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि मानवीय दायित्व है। यह रोगियों को जीवन के हर पल में गरिमा, राहत और आशा का अनुभव कराती है। कार्यक्रम के दौरान रोगियों और उनके परिजनों ने अपने अनुभव साझा किए और डॉक्टरों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

read also:होटल में मिली 12 वीं की छात्रा की लाश: परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, पोस्टमॉर्टम रूम के बाहर प्रदर्शन, स्कूल जाने के लिए निकली थी

पेलिएटिव केयर क्या है?

पेलिएटिव केयर एक ऐसी चिकित्सीय सेवा है जो गंभीर बीमारियों के मरीजों को उनके दर्द, असुविधा और मानसिक तनाव से राहत देती है। इसका मकसद जीवन के अंतिम चरण में भी सम्मान, सुकून और भावनात्मक सहारा प्रदान करना है।

————-

World Palliative Care Day, Geetanjali Hospital, Udaipur News, Cancer Department, Pain and Palliative Care, Dr Seema Partani, Importance of Palliative Care, Hospital Event, Health Awareness, #PalliativeCare, #GeetanjaliHospital, #CancerCare, #HealthAwareness, #UdaipurNews, #WorldPalliativeCareDay, #PainManagemen,t #EmotionalSupport,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com