
गीतांजलि डेंटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ने शुरू की “GDRI स्माइल उदयपुर पहल”
राष्ट्रीय टूथ ब्रशिंग दिवस पर 586 छात्रों का निःशुल्क दंत परीक्षण
उदयपुर में मौखिक स्वच्छता जागरूकता की नई शुरुआत — ज्ञान मंदिर विद्यालय में आयोजित हुआ पहला कार्यक्रम
GDRI स्माइल उदयपुर पहल के तहत शहरभर में होंगे नियमित मौखिक स्वास्थ्य शिविर
गीतांजलि डेंटल संस्थान और ज्ञान मंदिर स्कूल के बीच हुआ MOU, बच्चों में बढ़ेगी दंत स्वच्छता की समझ
उदयपुर,dusrikhabar.com। गीतांजलि डेंटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट (GDRI) ने राष्ट्रीय टूथ ब्रशिंग दिवस (7 नवंबर) के अवसर पर “GDRI स्माइल उदयपुर पहल” की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य उदयपुर शहर में मौखिक स्वास्थ्य (Oral Health) को लेकर जनजागरूकता बढ़ाना और दंत रोगों की रोकथाम सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 586 विद्यार्थियों का निःशुल्क दंत परीक्षण किया गया और उन्हें सही तरीके से दाँत ब्रश करने की तकनीक सिखाई गई।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 8 नवम्बर, शनिवार, 2025…

उदयपुर के गीतांजलि डेंटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट (GDRI) ने शहर के नागरिकों के मौखिक स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक सराहनीय पहल की है। 7 नवंबर, राष्ट्रीय टूथ ब्रशिंग दिवस पर “GDRI स्माइल उदयपुर पहल” का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर हिरण मगरी सेक्टर-4 स्थित ज्ञान मंदिर विद्यालय में एक मौखिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम और फ्री डेंटल चेकअप कैंप आयोजित किया गया, जिसमें 586 छात्रों के दाँतों की जांच की गई।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों ने छात्रों को दाँतों की सही ब्रशिंग तकनीक (Proper Brushing Technique) सिखाई ताकि वे कम उम्र से ही सही ओरल हाइजीन (Oral Hygiene) की आदत विकसित कर सकें।
गीतांजलि डेंटल का उद्देश्य – स्वस्थ मुस्कान, स्वस्थ उदयपुर
गीतांजलि डेंटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट के प्राचार्य डॉ. बालाजी मनोहर ने बताया कि “GDRI स्माइल उदयपुर पहल” के तहत उदयपुर के नागरिकों के लिए नियमित मौखिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर और ओरल हाइजीन वर्कशॉप्स आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा, “गीतांजलि डेंटल संस्थान (GDRI) उदयपुरवासियों की मुस्कान की सेहत को लेकर पूर्णतः प्रतिबद्ध है। अनुभवी विशेषज्ञों की हमारी टीम शहर में मौखिक स्वच्छता और दंत रोगों की रोकथाम के लिए निरंतर कार्य कर रही है।”
read also:राजस्थान में मेडिकल कॉलेज में पहली बार रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी…!
विद्यालय प्रशासन की सराहना और सहयोग
विद्यालय की प्राचार्या लीला पालीवाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को मौखिक स्वच्छता के महत्व को समझाने में अत्यंत उपयोगी साबित होंगे।” वहीं, ज्ञान मंदिर स्कूल के डायरेक्टर गजानन जी असावरा ने गीतांजलि डेंटल संस्थान के साथ एमओयू (MOU) साइन करते हुए कहा कि इस साझेदारी से आने वाले समय में स्कूलों में ओरल हेल्थ अवेयरनेस (Oral Health Awareness) बढ़ेगी और बच्चों में दंत रोगों की रोकथाम के प्रति चेतना विकसित होगी।
डॉक्टर्स और टीम का योगदान
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. मृदुला टाक, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. श्रुति शर्मा और नितिन गोस्वामी का विशेष योगदान रहा। उनकी टीम ने न केवल छात्रों का परीक्षण किया, बल्कि उन्हें सही डेंटल केयर (Dental Care) की दिशा में प्रेरित भी किया।
read also:राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक बदलाव, 42 तहसीलदार RAS पद पर पदोन्नत
मुख्य उद्देश्य और भविष्य की योजनाएं
“GDRI स्माइल उदयपुर पहल” का उद्देश्य उदयपुर के हर नागरिक तक ओरल हेल्थ एजुकेशन पहुंचाना है। इस पहल के माध्यम से शहर के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और समुदायों में आने वाले महीनों में मुफ़्त डेंटल चेकअप कैंप्स, ओरल हाइजीन अवेयरनेस ड्राइव्स और वर्कशॉप्स आयोजित किए जाएंगे।
गीतांजलि डेंटल टीम का मानना है कि “स्वस्थ दाँत, स्वस्थ मुस्कान और स्वस्थ समाज” के लिए समय पर जागरूकता ही सबसे बड़ा समाधान है।
———-
GDRI Smile Udaipur, Geetanjali Dental and Research Institute, Dental Awareness, Udaipur Dental Camp, Oral Health, National Tooth Brushing Day, Oral Hygiene, Udaipur Health News, #GDRISmileUdaipur, #GeetanjaliDental, #UdaipurNews, #OralHealth, #DentalAwareness, #UdaipurHealthcare, #NationalToothBrushingDay, #GeetanjaliHospital,
