फड़ चित्रण-पिछवाई कला की पुस्तकों का गायत्री राठौड़ ने किया विमोचन

फड़ चित्रण-पिछवाई कला की पुस्तकों का गायत्री राठौड़ ने किया विमोचन

कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने किया पुस्तकों का विमोचन

जेकेके की ओर से विरासत से विकास के उद्देश्य से दो पुस्तकें प्रकाशित

फड़ चित्रण और पिछवाई कला से संबंधित है यह कृतियां

जयपुर, dusrikhabar.com: जयपुर के जवाहर कला केंद्र में शनिवार को कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने दो पुस्तकों का विमोचन किया। राठौड़ ने दो पुस्तकें ‘द पेंटेड बैलेड्स-अ वॉयेज विथ कलर, म्यूजिक एंड पोएट्री’ और ‘द सेलेस्टियल ह्यू – ट्रांस, ट्रडीशन एंड डिवोशन’ का विमाचन किया।

read also:उदयपुर में धारा 144, उदयपुर पर लेटेस्ट अपडेट, जानिए क्या है पूरा प्रकरण

आपको बता दें कि हाल ही में केन्द्र और रूफटॉप के संयुक्त तत्वावधान में इन दोनों पुस्तकों का विमोचन किया गया है। जवाहर कला केंद्र की अति. महानिदेशक प्रियंका जोधावत और सहायक निदेशक अब्दुल लतीफ उस्ता के द्वारा इन पुस्तकों का लेखन किया गया है।

read alsoउदयपुर में धारा 144, उदयपुर पर लेटेस्ट अपडेट, जानिए क्या है पूरा प्रकरण

आयोजन के मौके पर JKK की महानिदेशक प्रियंका जोधावत ने कहा कि केन्द्र की ओर से विरासत से विकास की ओर बढ़ने के ध्येय के साथ प्रकाशन का यह काम किया गया है। प्रदेश की लोक कलाएं हमारी विरासत है और सही मायनों में इनका विकास तभी होगा जब युवा पीढ़ी तक उन्हें पहुंचाया जाएगा।;

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com