ताल, लय और भाव से सजी गणेश वंदना: मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम

ताल, लय और भाव से सजी गणेश वंदना: मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम

मोती डूंगरी गणेश मंदिर में जन्मोत्सव की धूम

ताल, लय और भाव के संगम से गणेश वंदना

कथक नृत्य कलाकारों ने प्रस्तुत किया भक्ति और कला का अद्भुत संगम

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर स्थित श्री मोती डूंगरी गणेश मंदिर में जन्मोत्सव के अवसर पर शुक्रवार शाम को भक्ति और कला का अद्वितीय संगम देखने को मिला। प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय कत्थक नृत्य और भगवान गणपति को समर्पित विशेष फलों की झांकी ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।

read also:आज का वैदिक पंचांग और राशिफल : 23 अगस्त 2025, शनिवार

भक्तिमय माहौल में आयोजित कार्यक्रम में नृत्यांगनाओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। कत्थक की पारंपरिक बंदिशों और पखावज की थाप के साथ घूमरों का अनोखा समन्वय देखकर भक्त मंत्रमुग्ध हो उठे। महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि ऐसे आयोजन भारतीय संस्कृति और परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम हैं।

भगवान गणेश को समर्पित भव्य फलों की झांकी

कार्यक्रम से पहले मंदिर परिसर में आकर्षक फलों की झांकी सजाई गई। सेब, आम, अनार और केले जैसे मौसमी फलों से भगवान गणेश की प्रतिमा को विशेष रूप से अलंकृत किया गया। सुबह से ही हजारों श्रद्धालु झांकी दर्शन के लिए मंदिर पहुँचे और सुख-समृद्धि की कामना की।

read also:घी की मांग ने बढ़ाए दाम: सरस घी 20 रुपये लीटर महंगा, शुक्रवार से लागू नई दरें

भक्ति और कला का अद्भुत संगम

पूरे मंदिर परिसर में भजनों, शंखनाद और तालियों की गूंज ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कत्थक नृत्य की लय, भाव और ताल के साथ श्रद्धालुओं की आस्था का अनोखा मेल देखने को मिला। भक्ति और कला का यह अद्वितीय संगम दर्शकों के लिए प्रेरणा और आनंद का क्षण बन गया।

read also:अपने ही बच्चों को क्यों डुबो देती थीं गंगा, 8 नवजात राजकुमारों में कैसे जीवित रह गए भीष्म?

———–

मोती डूंगरी गणेश मंदिर, जयपुर गणेश जन्मोत्सव, फलों की झांकी, गणेश वंदना, कत्थक नृत्य, राजस्थान सांस्कृतिक कार्यक्रम, #जयपुर, #मोतीडूंगरीगणेशमंदिर, #गणेशजन्मोत्सव, #कत्थकनृत्य, #फलोंकीझांकी, #भारतीयसंस्कृति,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com