दिल्ली में निशुल्क जयपुर फुट फिटमेंट कैंप, प्रेम भंडारी ने की घोषणा

दिल्ली में निशुल्क जयपुर फुट फिटमेंट कैंप, प्रेम भंडारी ने की घोषणा

दिवंगत IPS की याद में फ्री जयपुर फुट फिटमेंट शिविर का आयोजन

जोधपुर। दिवंगत IPS अरुण कुमार सिन्हा की याद दिल्ली में फ्री जयपुर फुट कैंप (Jaipur Foot) का आयोजन किया जाएगा। जयपुर फुट न्यूयॉर्क और राना मीडिया अमेरिका (RANA) के चेयरमैन प्रेम भंडारी (Prem Bhandari) ने दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि दिल्ली वासियों के लिए दिवंगत अरूण कुमार सिन्हा की मैमोरी में इस शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें सैकड़ों दिव्यांगजन लाभान्वित होंगे। 

Read also:उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बनीं RANA की संरक्षक…!

 

प्रेम भंडारी और उनकी पत्नी डॉक्टर रेखा बुधवार को जोधपुर पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। भंडारी ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्व महानिदेशक और अयोध्या में राम मंदिर के सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा की ओर उनके सम्मान में आयोजन रखा गया था।

दिल्ली में होगा निशुल्क मेगा कृत्रिम अंग फिटमेंट शिविर 

आपाको बता दें कि भंडारी की पत्नी डॉ. रेखा भंडारी अमेरिकी डॉक्टर हैं और डॉ. भंडारी अमेरिका के 42 राज्यों के नर्सिंग होम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, प्रेम भंडारी और उनकी पत्नी ने दिल्ली में मेगा मुफ्त कृत्रिम अंग फिटमेंट शिविर, ‘जयपुर फुट’ की घोषणा की।
शिविर का समन्वय पूर्व महानिदेशक बीएसएफ, केके शर्मा करेंगे। भंडारी के सम्मान में कार्यक्रम निजामुद्दीन बीएसएफ अधिकारी मेस में हुआ जिसमें तमिलनाडु के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और अपीलीय न्यायाधिकरण, आरएस के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनीष भंडारी सहित विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया।

ये गणमान्य भी रहे आयोजन में मौजूद 

भंडारी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में तेलंगाना और उत्तराखंड के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (Former Justic), राजीव जैन, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के पूर्व निदेशक और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के सदस्य, प्रदीप सिंह खरोला, भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन के सीएमडी, अनुराग श्रीवास्तव, वरिष्ठ आईपीएस (IPS) अधिकारी सुभाष चंद्रा रहे मौजूद।
इनके इलावा आयोजन में आईएफएस रणधीरजयसवाल, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और वरिष्ठ आईएफएस शत्रुघ्न सिन्हा, संयुक्त सचिव विदेश मंत्रालय राहुल बाराथ आईपीएस (विदेश मंत्रालय में प्रतिनियुक्ति पर) अधिवक्ता प्रतिभानु सिंह, यूएसए से राजीव सिंह, राहुल सिन्हा और उनकी पत्नी भावना बाला को भीआयोजन में  विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (2 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com