
फोर्टी एक्स्पो का आगाज, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया उद्घाटन
दिया कुमारी ने एक्सपो का उद्धाटन कर महिलाओं की हौसला अफजाई की
ऐसे आयोजन में सरकार बूथ लगाकर महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देगी
हर घंटे लक्की ड्रॉ में बांटे एक दिन में 12चांदी के सिक्के
जयपुर, (dusrikhabar.com)। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में फोर्टी वुमग विंग की ओर से आयोजित दो दिवसीय फोर्टी एक्सपो को उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में जयपुर ग्रेटर की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर और कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल भी मौजूद रहीं।
Read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

फोर्टी सरंक्षक सुरजाराम मील रहे मौजूद
एक्सपो के उद्घाटन के अवसर पर फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील, आईसी अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष पीडी गोयल, यूथ विंग अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, संस्थान के मुख्य सचिव नरेश सिंघल उपस्थित रहे। आयोजन में वुमन विंग की अध्यक्ष डॉ अलका गौड़, महासचिव ललिता कुच्छल, उपाध्यक्ष पूजा रस्तोगी के साथ फोर्टी मुख्य विंग और वुमन विंग के अन्य पदाधिकारी भी समारोह में मौजूद रहे।
Read also:दीपावली से पूर्व सीकर रोड पर लाइटिंग का दिया कुमारी ने किया शुभारम्भ

महिलाओं के हस्तशिल्प उत्पादों की सराहना

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया पूरी प्रदर्शनी का अवलोकन

एक जिला, एक उत्पाद योजना के तहत सभी जिलों के उत्पादों की प्रदर्शनी

फोर्टी वुमन विंंग की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी में हर घंटे लक्की ड्रॉ
फोर्टी महिला विंग की जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल ने मीडिया को बताया कि जयपुर में महिला उद्यमियों की ओर से महिलाओं के लिए इस स्तर की यह पहली प्रदर्शनी का आयोजन हुआ है। यहां आने वाले विजिटर्स के लिए हर घंटे एक लकी ड्रॉ से चांदी का सिक्का जीतने का मौका रखा गया है। जिसमें करीब 12 चांदी के सिक्कों का वितरणा किया गया। साथ ही यहां आने वाले विजिटर्स को बम्पर ड्रा में स्कूटी जीतने का भी मौका मिलेगा।
