
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पौने तीन लाख मिलेगी पेंशन, जानिए कैसे?
पूर्व उपराष्ट्रपति की कब से चालू होगी पेंशन, कैसे मिलेंगे पौने तीन लाख रुपए…?
40 दिन से मीडिया से दूरी बनाए धनखड़ ने पेंशन के लिए किया आवेदन
राजस्थान सचिवालय में बतौर पूर्व विधायक पेंशन के लिए किया आवेदन
सांसद और उपराष्ट्रपति पद की भी पेंशन मिलेगी धनखड़ को
दिल्ली या जयपुर कहां रहेंगे धनखड़ निवास को लेकर असमंजस की स्थिति
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,(dusrikahabar.com)। पूर्व उपराष्ट्रति जगदीप धनखड़ को पेंशन के तौर पर मिलेंगे पौने तीन लाख रुपए… उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने की घटना को करीब 40दिन हो चुके हैं। धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों के चलते उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद मीडिया और खबरों से एकदम गायब हो गए थे। धनखड़ अब एक बार फिर चर्चा में हैं जब उन्होंने राजस्थान विधानसभा सचिवालय में अपने विधायकी के दौर की पेंशन के लिए आवेदन किया है।
जगदीप धनखड़ 40 दिन बाद आए सुर्खियों में
आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पूर्व राजनेता के तौर पर तीन तरह की पेंशन मिलेगी, धनखड़ को विधायक, सांसद और उपराष्ट्रपति पद की पेंशन एक साथ मिलेगी। राजनेताओं की पेंशन के लिए अलग नियम और कायदे होते हैं, उसी के अनुसार जब राजनेता किसी सरकारी या मनोनीत पद को धारण करता है तो उस समयावधि में पेंशन बंद हो जाती है लेकिन कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें फिर से पूर्व में रहे अपने पदों के लिए जो पेंशन तय होती है वो मिलने लगती है। लेकिन नया पद धारण करने और पद त्यागने की स्थिति की सूचना उन्हें एक तय फॉर्मेट में देनी होती है।
तीन स्त्रोंतो से मिलेगी धनखड़ को पेंशन
फिलहाल पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ का बतौर उपराष्ट्रपति की पेंशन 2लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा वहीं उनके अपनी पूर्व सांसदी के लिए 31 हजार और विधायकी के लिए करीब 42हजार रुपए पेंशन के रूप में मिलेगी।
निवास को लेकर असमंजस बरकरार
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां रहेंगे दिल्ली या राजस्थान, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से उन्हें दिल्ली में ही एक केंद्रीय मंत्री का बंगला अलॉट कर दिया है, जल्द ही उसके रिनोवेशन के बाद धनखड़ उसमें शिफ्ट हो जाएंगे। अभी धनखड़ उपराष्ट्रपति के बंगले में ही रह रहे हैं। आपको बता दें कि 9 सितम्बर को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होने हैं उसके बाद उसी दिन चुनावों का परिणाम आ जाएगा लेकिन उससे पूर्व केंद्र सरकार पूर्व उपराष्ट्रपति को अपने नए बंगले में शिफ्ट करना चाहती है।
———
जगदीप धनखड़ पेंशन, पूर्व उपराष्ट्रपति पेंशन राशि, राजनीतिज्ञ पेंशन नियम, धनखड़ दिल्ली बंगला, उपराष्ट्रपति इस्तीफा कारण, #JagdeepDhankhar #पूर्वउपराष्ट्रपति #पेंशन #राजनीति #DelhiBungalow