बड़ी सादड़ी नगरपालिका का पूर्व चेयरमैन अफीम तस्करी में गिरफ्तार

बड़ी सादड़ी नगरपालिका का पूर्व चेयरमैन अफीम तस्करी में गिरफ्तार

गोगुंदा पुलिस-जोधपुर नारकोटिक्स ने पकड़ी 52लाख की अफीम

कार के डीजल टैंक में एक बॉक्स में छिपाकर अफीम ले जा रहे थे आरोपी

बड़ी सादड़ी का पूर्व नगरपालिका चेयरमैन निर्मल पीतलिया सहित दो लोग गिरफ्तार

उदयपुर, dusrikhabar.com: जोधपुर नारकोटिक्स विभाग (NCB) की टीम ने उदयपुर की गोगुन्दा पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन कर 52लाख रुपए की अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकार सूत्रों के अनुसार इस संयुक्त ऑपरेशन में लगभगर 10KG 500G अफीम को अवैध रूप से तस्करी करते हुए चित्तौड़गढ़ की बड़ी सादड़ी नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन निर्मल पीतलिया और उसके साथी इलियास खां को गिरफ्तार किया है। 

read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

सूत्रों की मानें तो इस अवैध तस्करी कर ले जाई जा रही अफीम की बाजार कीमत लगभग 52 लाख रुपए है। गोगुंदा थाना प्रभारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर एनसीबी को अफीम तस्करी की सूचना मिली थी जिस पर उन्होंने लोकल थाने के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए करीब 52 लाख रुपए की अफीम आरोपियों से जब्त की है।

read also: धन्ना तलाई के ड्रेनेज सिस्टम कार्य व सौन्दर्यीकरण के लिए 50 लाख स्वीकृति

सूचना पर पुलिस और NCB ने बिछाया था जाल

थाना प्रभारी शैतान सिंह ने कहा कि सूचना मिलने पर दोनों टीमों ने नाकाबंदी की, जब संदिग्ध गाड़ी को पुलिस ने रोका तो आरोपियों से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने गाड़ी की बारीकी से जांच की जिसमें पुलिस को गाड़ी के डीजल टैंक में अलग से एक बक्सा मिला जिसमें अवैध रूप से अफीम तस्करी कर ले जाई जा रही थी। आरोपियों ने कबूला कि वे यह अफीम तस्करी कर बड़ी सादड़ी से सांचोर लेकर जा रहे थे।

read also: उदयपुर पुलिस विभाग में तबादले 5 सीआई, 2 एसआई का तबादला, क्या राजनीति से प्रेरित…!

कौन है निर्मल पीतलिया

आपको बता दें कि निर्मल पीतलिया राजनीतिक क्षेत्र से जुड़ा हुआ चित्तौड़गढ़ के बड़ी सादड़ी नगर पालिका का पूर्व चेयरमैन है। पीतलिया का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। और पूर्व में रिश्वत के मामले में ACB द्वारा ट्रैप की कार्रवाई में फरार चल रहा था। तब एसीबी ने निर्मल के साले को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया था। 

 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com