
खाद्य सुरक्षा विभाग ने 1244 KG देशी घी और 7650 KG सरसों को किया सीज
खाद्य सुरक्षा विभाग हुआ सुपर एक्टिव, मिलावटी चीजों पर चल रही कड़ी कार्रवाई
त्योहारी सीजन में मिलावटी कारोबारियों पर विभाग ने कसी नकेल
खाद्य सुरक्षा अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में चल रही कार्रवाई
जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान में त्योहारी सीजन के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग सुपर एक्टिव हो गया है। विभाग ने अभियान चलाकर प्रदेश के मिलावट करने वाले कारोबारियों पर सख्ती कर दी है। जयपुर जिले से नकली घी-सरसों का तेल और मावा के गोदामों पर छापा मारकर नकली देशी घी, सरसों को सीज को सीज किया गया।
raed also: जयपुर शहर चारदीवारी में सुबह 5 बजे से पेयजल आपूर्ति…
जयपुर की सूरजपोल मंडी में 1244किलो नकली घी जब्त
अभियान के तहत जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी की ओर से गठित टीम ने जिसमें खाद्य सुरक्षा अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के नेतृत्व में जयपुर में नकली खाद्य सामग्री के संदेह के चलते जयपुर स्थित सूरजपोल मंडी में कार्रवाई करते हुए एक कारोबारी के यहां से घी का सैंपल लिया, संदिग्ध पाए जाने पर विभाग ने कारोबारी के गोदाम में रखा 1244 किलो देशी को सीज कर दिया है।
raed also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
किशनगढ़ रेनवाल मंडल में 7650 किलो नकली सरसों
इसी तरह किशनगढ़ रेनवाल कृषि मंडी में नकली सरसों की सूचना होने पर एक कारोबारी के यहां छापा मारा, विभागीय सूत्रों के अनुसार इस कारोबारी के यहां से 7650किलो सरसों को विभाग ने सीज किया है। विभाग ने सरसों का नमूना लेने के बाद इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।
आपको बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग के पंकज ओझा त्योहारी सीजन में लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लगातार जयपुर जिले में नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं।
raed also: संभल नहीं रहा शेयर बाजार… तेज शुरुआत के बाद फिर फिसला, ये 10 शेयर बिखरे
मिट्टी की तरह सरसों को किया सीज
सरसों को हाथ में लेने पर मिट्टी की तरह लगने पर विभागीय अधिकारियों ने सैंपल लिए और संदेह के बाद मंडी में रखी इस नकली सरसों को सीज कर दिया है। अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा की मानें तो यह कार्यवाही नकली सरसों होने के संदेह पर की गई है। अधिकारियों ने जैसे ही सरसों को हाथ में लिया गया यह सरसों मिट्टी की तरह हो गई। विभाग ने नमूने को जांच के लिए खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला जयपुर में भिजवाया है।
उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी। एक अन्य कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा दल द्वारा शिव शक्ति मिष्ठान भंडार, अग्रवाल कैटर्स, आरडी पेठेवाला, श्री राम स्वीट्स रामगंज स्थित प्रतिष्ठान पर मिठाई के नमूने जांच के लिए हैं।