मिलावट पर खाद्य विभाग सख्त, 800 किलो घटिया पनीर किया नष्ट

मिलावट पर खाद्य विभाग सख्त, 800 किलो घटिया पनीर किया नष्ट

हरियाणा से राजस्थान आ रहा है घटिया पनीर

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नष्ट किया 800 किलो घटिया पनीर

 

जयपुर। प्रदेश में मिलावट के खिलाफ लगातार खाद्य सुरक्षा विभाग अभियान चलाकर प्रदेश की जनता को मिलावटी खाद्य वस्तुओं के सेवन से बचाने का प्रयास कर रहा है। इस कड़ी में खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान के निर्देशन विभाग ने कार्रवाई करते हुए 800 किलो घटिया पनीर नष्ट करवाया है। 

अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि उपाधीक्षक विराटनगर से दूरभाष पर प्राप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के अनुसार हरियाणा से पिक अप में भरकर राजस्थान में घटिया क़्वालिटी का नकली पनीर सप्लाई किया जा रहा था। इस पिक को पुलिस के द्वारा रोक कर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के माध्यम से नमूना लिया गया। साथ ही, 800 किलो घटिया और अमानक पनीर मौके पर ही नष्ट करवाया गया।

कार्रवाई करने वाली इस टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, नरेश चेजारा, नरेंद्र शर्मा एवं पवन गुप्ता शामिल रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com