राजस्थान में पहली सैक्स सोर्टेड सीमन लैब का शुभारंभ, पशुपालन में आएगा क्रांतिकारी बदलाव

राजस्थान में पहली सैक्स सोर्टेड सीमन लैब का शुभारंभ, पशुपालन में आएगा क्रांतिकारी बदलाव

RCDF ऑडिटोरियम से वर्चुअली पहली सैक्स सोर्टेड सीमन लैब का शुभारंभ, बायोगैस प्लांट के लिए MOU भी

लैब से होगा 10 लाख डोज़ का वार्षिक उत्पादन, नस्ल सुधार में आएगी तेजी

RCDF,  RLDB एवं NDS के बीच  त्रिपक्षीय समझौता, RCDF-NDS में 50-50% लाभ साझेदारी

“SARAS” और “SAG” ब्रांड के तहत सीमेन की ब्रांडिंग

विजय श्रीवास्तव

जयपुर, (dusrikhabar.com)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान ने पशुपालन क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हासिल की है। बस्सी में प्रदेश की पहली सैक्स सोर्टेड सीमन लैब का वर्चुअल उद्घाटन डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने किया। यह लैब पशुधन की नस्ल सुधार, दूध उत्पादन वृद्धि और पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी।

भारत सरकार किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। इसी कड़ी में राजस्थान के बस्सी में प्रदेश की पहली सैक्स सोर्टेड सीमन लैब का वर्चुअल शुभारंभ डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने किया। आरसीडीएफ सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के सहयोग से लैब की स्थापना की गई है। आयोजन में NDDB अध्यक्ष मीनेश शाह, पशुपालन एवं गोपालन सचिव डॉ समित शर्मा, RCDF एमडी श्रुति भारद्वाज, डॉ आनंद सेजना, डॉ सीपी देवानंदन जिला दुग्ध संघ, बांसवाड़ा के अध्यक्ष विजेंग भाई पाटीदार और जयपुर डेयरी के एमडी मनीष फौजदार मौजूद रहे। 

RCDF से सैक्स सोर्टेड सीएमन लैब उद्घाटन मौका

देश के विकास में गुजरातियों का अहम योगदान: मंत्री जोराराम कुमावत

इस अवसर पर डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने संबोधन में कहा कि यह लैब राजस्थान के पशुपालकों के लिए नए अवसर लेकर आई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की “डबल इंजन सरकार” पशुपालकों के लिए लगातार नवाचार कर रही है एवं प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही है।

कुमावत ने कहा कि देश के विकास में गुजरातियों का अहम योगदान है, हम सौभाग्यशाली हैं जो हमें प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री के रूप में अमित शाह जैसे सेवाभावी गुजराती मिले हैं। उन्होंने कहा कि सौभाग्य से एनडीडीबी के चैयरमैन डॉ. मीनेश शाह भी गुजराती हैं, ऐसी स्थिति में हम प्रदेश के पशुपालकों के हित में इनके जरिए और भी कल्याणकारी योजनाएं लाएंगे।

10 लाख डोज़ का वार्षिक उत्पादन, नस्ल सुधार में तेजी

एनडीडीबी अध्यक्ष डॉ. मीनेश शाह ने बताया कि यह अत्याधुनिक लैब प्रतिवर्ष 10 लाख सैक्स सोर्टेड सीमेन डोज़ का उत्पादन करेगी। इससे उच्च गुणवत्ता वाले सीमन की समय पर और उचित मूल्य पर उपलब्धता सुनिश्चित होगी। लैब के जरिए 90% बछड़ियों का जन्म संभव होगा, जिससे दुग्ध उत्पादन में बड़ी वृद्धि होगी। उन्होंने बायोगैस संयंत्र से मीथेन गैस उत्सर्जन कम करने और गोबर से फर्टिलाइजर व फ्यूल बनाने के प्रयासों का भी उल्लेख किया। 

RCDF बायोगैस प्लांट के लिए एमओयू एक्सचेंज करते हुए मंत्री जोराराम कुमावत एवं NDDB अध्यक्ष मीनेश शाह

त्रिपक्षीय समझौता, 50-50% लाभ साझेदारी

कार्यक्रम में राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन (RCDF), राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड (RLDB) और एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज (NDS) के बीच त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) हुआ। इसके तहत बस्सी सीमेन स्टेशन का प्रबंधन 10 वर्षों के लिए NDS को सौंपा गया है। उत्पादन से प्राप्त लाभ RCDF और NDS के बीच बराबर बांटा जाएगा। सीमेन डोज के मूल्य निर्धारण में सेक्स-सॉर्टेड सीमेन के लिए ₹239 प्रति डोज, स्वदेशी पारंपरिक सीमेन के लिए ₹22 तथा आयातित नस्ल के सीमेन के लिए ₹30 प्रति डोज निर्धारित किया गया है। अतिरिक्त डोज को अन्य एजेंसियों को बाजार मूल्य पर बेचा जा सकेगा।

“SARAS” और “SAG” ब्रांड के तहत सीमेन की ब्रांडिंग

सीमेन की ब्रांडिंग राजस्थान में “SARAS” और अन्य राज्यों में “SAG” ब्रांड के तहत होगी। यह पहल न केवल वैज्ञानिक पशुपालन को बढ़ावा देगी बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाएगी।

RCDF में बांसवाड़ा डेयरी के लिए 8 करोड़ के ऋण का लेटर देते हुए मंत्री जोराराम कुमावत

बांसवाड़ा डेयरी के लिए 8 करोड़ रुपये के ऋण की स्वीकृति 

कार्यक्रम के दौरान एनडीडीबी की ओर बांसवाड़ा में डेयरी प्लांट की स्थापना के लिए 8 करोड़ रुपए के ऋण की स्वीकृति का पत्र चैयरमैन डॉ. मीनेश शाह ने जिला दुग्ध संघ, बांसवाड़ा के अध्यक्ष विजेंग भाई पाटीदार को सौंपा।

पशुधन प्रबंधन की गुणवत्ता में आएगा सुधार : डॉ. समित

पशुपालन एवं गोपालन शासन सचिव समित शर्मा ने कहा कि आज का दिन राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन है। हम सब मिलकर एक ऐसा अध्याय शुरू कर रहे हैं, जो न केवल दुग्ध उत्पादन को बढ़ाएगा, बल्कि पशुधन प्रबंधन की गुणवत्ता को भी एक नई ऊँचाई तक ले जाएगा। जिससे भारत फिर से सोने की चिड़िया बन सकेगा।

दुग्ध उत्पादन में आएगी क्रांति: श्रुति भारद्वाज

RCDF की एमडी श्रुति भारद्वाज ने कहा कि बस्सी सीमेन स्टेशन अब केवल सीमेन उत्पादन केंद्र नहीं रहेगा, बल्कि प्रशिक्षण और जागरूकता का हब बनेगा। उन्होंने कहा कि इस तकनीक से राज्य में 90% बछड़ियों का जन्म सुनिश्चित होगा, जिससे दुग्ध उत्पादन में क्रांति आएगी। उन्होंने कहा कि श्वेत क्रांति 2.0 में लगातार नवाचार किया जा रहे हैं। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पीडीसीए 2.0 लॉन्च किया था जिससे दूर-दराज पशुपालकों को हमसे जुड़ने का ऑनलाइन मौका मिला है।

उन्होंने कहा कि ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में गोवर्धन योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जा रहा है जिसमें किसानों से गोबर खरीद कर बायोगैस एवं फर्टिलाइजर बनाया जाएगा, जिसका उपयोग पेट्रोल पंप के माध्यम से फ्यूल में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस्सी सीमेन स्टेशन के शुभारंभ से वह दिन दूर नहीं जब राज्य में दूध की नदियां बहेंगी।

आरसीडीएफ में हर घर तिरंगा हर घर सरस बाइक रैली

आरसीडीएफ में हर घर तिरंगा हर घर सरस बाइक रैली को हरी झंडी दिखाते हुए मंत्री जोराराम, मीनेश शाह, गोपालन समित शर्मा, RCDF प्रबंधक श्रुति भारद्वाज एवं सरस एमडी मनीष फौजदार।

हर घर तिरंगा बाइक रैली निकाली

इससे पहले मुख्य अतिथि जोराराम कुमावत व अन्य अतिथियों ने सरस संकुल सभागार में “हर घर तिरंगा, हर घर सरस” बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बाइक रैली सरस संकुल से ओटीएस होती हुई जवाहर सर्किल का चक्कर लगा कर वापस सरस संकुल पर संम्पन्न हुई।

———– 

सैक्स सोर्टेड सीमन लैब राजस्थान, बस्सी सीमेन स्टेशन, डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत, एनडीडीबी, दुग्ध उत्पादन वृद्धि, पशुपालन नवाचार, “राजस्थान की पहली सैक्स सोर्टेड सीमन लैब”, “पशुधन नस्ल सुधार तकनीक”, “दूध उत्पादन में क्रांति”, #RajasthanNews, #SexSortedSemen, #AnimalHusbandry, #DairyDevelopment, #NDDB, #BassiSemenStation, #RajasthanGovernment, #Pashupalan,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com