
वित्त मंत्री दिया कुमारी विधानसभा में पेश करेंगी भाजपा सरकार का दूसरा बजट…
भजनलाल सरकार का दूसरा बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री दिया कुमारी
सुबह 11 बजे विधानसभा में पेश होगा राज्य का पहला ग्रीन बजट
प्रदेश की जनता को बजट से काफी उम्मीदें
क्या जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा भाजपा सरकार का यह बजट
मंगलवार को वित्त मंत्री दिया कुमारी ने दिया बजट को अंतिम रूप
आज राज्यपाल और मुख्यमंत्री से स्वीकृति के बाद प्रदेश हित में पेश होगा बजट
जयपुर, (dusrikhabar.com)। उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी भजनलाल सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट बुधवार को सुबह 11 बजे राजस्थान विधानसभा में पेश करेंगी। ऐसा माना जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। यह पहला “ग्रीन” बजट होगा।
राजस्थान की जनता को भाजपा सरकार के इस बजट से कई उम्मीदे हैं। जनता को विश्ववास है कि सरकार महंगाई पर कुछ हद तक लगाम लगाकर प्रदेश के आमजन को राहत पहुंचाएगी। प्रदेश की जनता को ऊर्जा और ग्रामीण विकास, पानी,बिजली और आधारभूत इंफ्रास्ट्रक्चर को गति मिलने की उम्मीद है।
हालांकि पिछले बजट की कई बड़ी योजनाएं धरातल से दूर रही हैं इस कारण कई जिलों में इनका लाभ नहीं मिला, ऐसे में नए बजट से लोगों की कई अपेक्षाएं हैं जिनको पूरा करना उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा? दिया कुमारी ने वित्त मंत्री के रूप में मंगलवार अपनी टीम के साथ बजट को अंतिम रूप दिया।