वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया सरकार का दूसरा बजट- पार्ट-2

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया सरकार का दूसरा बजट- पार्ट-2

भजनलाल सरकार के पूर्ण बजट में दिया कुमारी ने लगाया घोषणाओं का अंबार

बजट 2024-25 में शिक्षा, रोजगार, बिजली, पानी, पर्यटन, चिकित्सा सहित सभी क्षेत्रों में नई घोषणाएं

 

जयपुर। बुधवार को विधानसभा में अपना दूसरा बजट पेश करते हुए भजनलाल सरकार में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए घोषणाएं की। आपको बता दें कि पिछले करीब एक महीने से उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और उनकी टीम बजट की तैयारियों में दिन रात एक करके जुटी हुई थी जिसका परिणाम है कि प्रदेश में हर वर्ग के लिए सरकार ने एक राहत भरा बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया है।

 

Read also: आज क्या लिखा है आपके भाग्य में, जानिए वैदिक पंचांग से…!

 

उप मुख्यमंत्री और बतौर वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बताए राजस्थान सरकार के जनता के प्रति 10 संकल्प

बजट से ये बदलेगा जयपुर में

जयपुर के RUHS में बनेगा नया ट्रोमा सेंटर, सवाई मानसिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों की सुविधा के लिए स्टेट ऑफ दि आर्ट अल्ट्रा फिटनेस सेंटर स्थापित होगा, परकोटे और हैरिटेज बिल्डिंगों के संरक्षण के लिए 100 करोड़ रुपए का प्लान बनाकर काम होगा। आमेर में लाइट एंड शो को और बेहतर किया जाएगा।

जयपुर में भी दिल्ली की तर्ज पर तैयार होगा राजस्थान मंडपम, आमेर, जयगढ़, नाहरगढ़ फोर्ट पर रोप वे शुरू होगा, जल्द बनेगी डीपीआर, जयपुर एयरपोर्ट की टर्मिनल कैपेसिटी को प्रतिवर्ष बढ़ाकर 70 लाख किया जाएगा, नया टर्मिनल  भी बनाया जाएगा, जयपुर के लिए इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी, जयपुर मेट्रो रेल का विस्तार होगा, सेंट्रल से बजट में लिया जाएगा सहयोग, सुगम यातायात के लिए जयपुर शहर की सड़कों पर होगा एलीवेटेड सड़कों का निर्माण, झालाना में स्थापित किया जाएगा फोरेस्ट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, जयपुर में अटल इनोवेशन इंस्टीट्यूट बनेगा।

Read also: दिया कुमारी के बजट में “सबका साथ, सबका विकास” पार्ट-1

 

किस क्षेत्र को क्या मिला…?

  • बजट में गोविंद गुरु जनजाति विकास योजना शुरू करने का ऐलान
  • गोविंद गुरु जनजाति विकास योजना शुरू करने की घोषणा
  • इस योजना के अर्न्तगत आदिवासियों के विकास के काम होंगे
  • वन अधिकार के तहत दिए जाएंगे पट्टे।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को 25 हजार का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा।
  • पाक विस्थापितों को प्रति परिवार एक लाख रुपए की सहायता की घोषणा।
  • स्ट्रीट वेंडर्स के लिए सीएम स्वनिधि योजना की जाएगी शुरू।
  • बाबासाहब अंबेडकर आदर्श ग्राम योजना की घोषणा, 100 करोड़ के प्रावधान से एससी-एसटी के कर्मचारियों को रियायती दर पर उपलब्ध कराया जाएगा ऋण।
  • EWS से जुड़े लोगों को स्वरोजगार के लिए सस्ते दर पर लोन की व्यवस्था। इसके लिए 25 करोड़ का किया जाएगा प्रावधान।
  • प्रदेश में बनेंगे 6 नए ट्रोमा सेंटर, 10 ट्रोमा सेंटर्स को ऑपरेशनल किया जाएगा।
  • जयपुर, कोलाना, बांदीकुई, दौसा, पाली, प्रतापगढ़, सांडेराव सहित 6 नए ट्रॉमा सेंटर बनेंगे, जिनमें 25 नई एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस दी जाएंगी।
  • एक्सीडेंट में घायलों की जान बचाने वालों को अब 5 की जगह 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

 

Read also: 15 अगस्त से शुरू होगा हीरापुरा बस टर्मिनल पर बसों का संचालन

 

मेडिकल विभाग में 4000 नर्सिंगकर्मिंयों के नए पद होंगे सृजित

  • स्वास्थ्य विभाग के लिए किया गया है 27 हजार करोड़ का रुपए का प्रावधान।
  • आयुष्मान भारत योजना की तरह मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मां) योजना शुरू की जाएगी।
  • आईपीडी के साथ डे केयर पैकेज जुड़ेगा। शिशुओं और छोटे बच्चों के इलाज के लिए नए पैकेज जोड़े जाएंगे।
  • गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के लिए मां योजना के तहत वाउचर दिया जाएगा।
  • हर विधानसभा क्षेत्र में एक आयुष्मान मॉडल सीएचसी शुरू होगा।
  • 1500 डॉक्टरों और 4000 नर्सिंगकर्मियों के नए पद सृजित किए जाएंगे।
  • राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत होगी।

 

Read also: एफएचटीआर और राजस्थान पर्यटन के बीच MOU पर हस्ताक्षर…

 

महाराणा प्रताप स्पोट्‌र्स यूनिवर्सिटी का ऐलान

  • 250 करोड़ रुपए की लागत से महाराणा प्रताप स्पोट्‌र्स यूनिवर्सिटी बनेगी। संभाग स्तर पर 50-50 करोड़ रुपए खर्च कर स्पोट्‌र्स कॉलेज बनेंगे।
  • वन डिस्ट्रिक्ट-वन स्पोर्ट स्कीम लागू होगी। हर जिले में प्रचलित खेलों की एकेडमी बनेगी।
  • पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए स्पोट्‌र्स लाइफ इंश्योरेंस योजना शुरू होगी जिसके तहत 25 लाख का कवर मिलेगा।
  • उत्कृष्ट खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए एसएमएस स्टेडियम में फिटनेस कैंप खोला जाएगा।
  • ग्राम पंचायत स्तर पर ओपन जिम और खेल मैदान बनाए जाएंगे। पहले चरण में 10 हजार से अधिक आबादी वाली पंचायतों में यह सुविधा विकसित की जाएगी।
  • खेलो इंडिया की तर्ज पर ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स का आयोजन हर साल होगा। इसके लिए हर साल 50 करोड़ खर्च होंगे।
  • राजस्थान यूथ आइकॉन अवॉर्ड दिया जाएगा।

 

Read also: पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ जरूरी, “एक पेड़ मां के नाम”…

 

राजस्थान में पीएम यूनिटी मॉल बनेगा

  • वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत नई पॉलिसी लाई जाएगी। इसके लिए हर साल 100 करोड़ का बजट होगा।

 

नई एमएसएमई पॉलिसी 2024 का ऐलान

  • 3 साल में 150 करोड़ खर्च कर नए कलस्टर बनाए जाएंगे।
  • पहले साल 15 कलस्टर खोले जाएंगे।
  • ऐसे उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए जयपुर में 200 करोड़ की लागत से पीएम यूनिटी मॉल बनाया जाएगा।

 

Read also: बिना गियर तीसरे गियर में ऑटामैटिक दौड़ेगी TVS की ये नई बाइक

 

बजट में शिक्षा पर विशेष प्रावधान

  • बजट में शिक्षा के लिए भी कई नए प्रावधान किए गए हैं
  • 8वीं, 10वीं, 12वीं में मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स को टैबलेट मिलेंगे, इंटरनेट कनेक्शन मुफ्त मिलेगा।
  • वहीं अब राजस्थान सरकार ने विवि के कुलपतियों का नाम बदल दिया है। अब कुलपति को कुलगुरु कहा जाएगा।
  • प्रदेश में भरतपुर, बीकानेर और अजमेर के इंजीनियर कॉलेज को राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के रूप में विकसित किया जाएगा। इस पर 300 करोड़ खर्च होंगे।
  • स्कूलों में 350 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी और टॉयलेट सहित बुनियादी सुविधााओं का विकास किया जाएगा।
  • प्रदेश में 20 नए आईटीआई खुलेंगे। सभी अनुदानित हॉस्टल में मेस भत्ता 2500 से बढ़ाकर 3000 रुपए करने की घोषणा। खिलाड़ियों का मेस भत्ता बढ़ाकर 4000 रुपए करने की घोषणा।
  • हर जिले की प्रथम आवश्यकता और समस्याओं के निवारण के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान करके डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना शुरू की जाएगी।
  • प्रदेश में शहरी क्षेत्र में 150 करोड़ की लागत से शहरी क्षेत्र में लाइब्रेरी और वाई-फाई कनेक्शन दिए जाएंगे।

 

Read also:  न्यूड वीडियो बनाया,25 लाख की ठगी राजस्थान में देखिए वीडियो सहित पूरी खब

 

रोजगार के लिए 4 लाख नई भर्तियों की घोषणा

  • वित्त मंत्री ने बजट में 4 लाख नई भर्तियों की घोषणा की।
  • ये सभी भर्तियां 5 साल में की जाएंगी वहीं वर्ष 2024 में एक लाख भर्तियां की जाएंगी,
  • साथ ही सरकार नई युवा नीति भी लाएगी।
  • 10 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने की घोषणा।

 

हरयाळो राजस्थान मिशन

  • 5 साल में 4000 करोड़ के काम हाथ में लिए जाएंगे।
  • 10 करोड़ पौधे तैयार करने के लिए नई नर्सरी बनाई जाएंगी।
  • हर जिले में स्थानीय पौधे तैयार होंगे।
  • झालाना में फोरेस्ट वाइल्डलाइफ ट्रेनिंग एंड मैनेजमेंट संस्थान खुलेगा,40 करोड़ की लागत आएगी
  • जयपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा सहित बड़े शहरों में 1075 करोड़ की लागत से पौधा रोपण और अन्य काम होंगे।

 

Read also: अनंत राधिका की शादी में करोड़ों की घड़ी रिटर्न गिफ्ट में, 2500 से अधिक फूड आइटम

 

नई पर्यटन नीति,पर्यटन विकास बोर्ड बनेगा

  • राजस्थान में पर्यटन विकास बोर्ड बनेगा।
  • राजस्थान में 20 लाख परिवार पर्यटन से रोजगार में जुड़े हैं इनके लिए नई पर्यटन नीति लाई जाएगी।
  • इस कार्यकाल में 5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के पर्यटन के विकास कार्य होंगे, इस फंड के माध्यम से हेरिटेज, रिलिजियस, इको टूरिज्म विकास के काम किए जाएंगे।
  • 20 पर्यटन स्थलों पर 200 करोड़ के काम करवाए जाएंगे।
  • राजस्थान हेरिटेज कंवर्जेशन बोर्ड बनेगा, यह बोर्ड पुरातात्विक स्थानों और हेरिटेज स्थलों का विकास करेगा।
  • जयपुर में दिल्ली के भारत मंडपम की तर्ज पर राजस्थान मंडपम बनेगा।
  • जैसलमेर में ओपन रॉक म्यूजियम बनेगा।
  • वेडिंग डेस्टिनेशन के प्रमुख स्थानों का विकास करने के लिए अलग से प्रोग्राम बनेगा।

 

राजस्थान में बनेगा डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग हब

  • एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी लाई जाएगी।
  • टैक्सटाइल पॉलिसी और राजस्थान वेयर हाउसिंग पॉलिसी की भी बजट में घोषणा।
  • बालोतरा में पेट्रोजोन की स्थापना की जाएगी।
  • पचपदरा रिफाइनरी से निकलने वाले बाय-प्रोडक्ट बनाए जाएंगे।
  • साथ ही प्रदेश में डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग हब की स्थापना की जाएगी।
  • ग्लोबल कंपनी से निवेश के लिए 200 करोड़ से जयपुर में अमृत ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेंटर।
  • डेटा सेंटर पॉलिसी भी लाई जाएगी।
  • विभिन्न स्थानों पर औद्योगिक पार्क, स्टोर मंडियों की स्थापना।

 

Read also: अग्निवीरों को लेकर राहुल गांधी का दावा सही, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

 

रोडवेज में भर्तियों के साथ नई खरीद

  • रोडवेज में 1650 कर्मचारियों की भर्ती की भी बजट में घोषणा।
  • रोडवेज के लिए 500 बसें खरीदी जाएंगी।
  • साथ ही 300 इलेक्ट्रिक बसें भी खरीदेगी राज्य सरकार।
  • वहीं 800 बसें किराए पर लेने का प्रावधान है।
  • अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर सहित 10 जिलों में आधुनिक सुविधाओं युक्त बस स्टैंड स्थापित किए जाएंगे।
  • बीकानेर, भरतपुर सहित बड़े शहरों के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाने का प्रावधान।

 

 

प्रदेश में बनेंगे दो नए सोलर पार्क

  • बजट में प्रदेश में दो नए सोलर पार्क स्थापित करने का किया ऐलान।
  • एक सोलन पार्क जैसलमेर में और एक पूगल में होगा स्थापित।
  • प्रदेश के सरकारी दफ्तरों को फेज मैनर में सोलर एनर्जी से जोड़ा जाएगा।
  • रोडवेज में 1650 कर्मचारियों की भर्ती की भी बजट में घोषणा।
  • अगले दो साल में 20लाख 8000 घरों को घरेलू बिजली कनेक्शन देगी सरकार।
  • पीएम सूर्य घर योजना के तहत आदर्श सौर ग्राम बनाने की योजना।
  • बिजली लीकेज को रोकने के लिए लगाए जाएंगे 25 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर।

 

Read also: रूस-भारत की दोस्ती से चीन को हुआ बड़ा खतरा क्या होगा चीन का

 

जल जीवन मिशन, 25 लाख घरों तक पहुंचेगा नलों से पानी

  • इस साल 15 हजार करोड़ खर्च कर 25 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाया जाएगा।
  • ग्रामीण क्षेत्र के साथ शहरी क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के लिए अमृत 2.0 योजना के तहत प्रदेश के 183 शहरों में 5 हजार 180 करोड़ से काम करवाए जाएंगे।
  • 32 वाटर बॉडी का जीर्णोद्धार किया जाएगा।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com