फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की “फेशियल योग कार्यशाला” – सौंदर्य और स्वास्थ्य का अनूठा संगम

फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की “फेशियल योग कार्यशाला” – सौंदर्य और स्वास्थ्य का अनूठा संगम

फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की जयपुर में “फ्लो सौंदर्यम – फेशियल योग विद विभूति अरोड़ा” का आयोजन 

IAS मनीषा अरोड़ा रहीं आयोजन की मुख्य अतिथि

चेयरपर्सन डॉ रिम्मी शेखावत और वृंदा कोठारी ने किया विभूति अरोड़ा का स्वागत 

 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की ओर से चेयरपर्सन डॉ. रिम्मी शेखावत के नेतृत्व में होटल क्लार्क्स आमेर में सशक्त और पुनर्योजक कार्यशाला “फ्लो सौंदर्यम – फेशियल योग विद विभूति अरोड़ा” का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम सौंदर्य, स्वास्थ्य और आंतरिक संतुलन की अनुभूति के लिए फिक्की फ्लो सदस्यों का उत्साहपूर्ण समागम बना।

read also:कैसा रहेगा आज आपका दिन, क्या कहता है आपका भाग्य?

कार्यक्रम की शुरुआत नेटवर्किंग सत्र से हुई, जिसमें सदस्यों को एक-दूसरे के साथ संवाद का अवसर मिला। इसके पश्चात एम.ओ.सी. द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया और चेयरपर्सन डॉ. रिम्मी शेखावत ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन से कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।

read also:“सेफ वुमन, एक स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार और समाज की आधारशिला”

हाउस ऑफ ब्यूटी की संस्थापक और प्रसिद्ध फेशियल योग विशेषज्ञ विभूति अरोड़ा ने लाइव योग अभ्यास के माध्यम से फिक्की फ्लो सदस्यों को चेहरों की थकान, डार्क सर्कल्स, पफीनेस और लिम्फेटिक ब्लॉकेज को कम करने के प्रभावी उपाय बताए। उन्होंने केवल 10–15 मिनट की नियमित दिनचर्या से चेहरे पर प्राकृतिक चमक लाने के आसान तरीकों को साझा किया ।विभूति जी ने त्वचा के प्रकार के अनुसार उपयुक्त फेस ऑयल चुनने के महत्व पर भी जोर दिया।

read also:माटी कला कामगारों की आय होगी दोगुनी:प्रहलाद राय

कार्यक्रम के दौरान विभूति अरोड़ा का सम्मान डॉ. रिम्मी शेखावत, वृंदा कोठारी, एवं आईएएस अधिकारी मनीषा अरोड़ा द्वारा किया गया। यह सम्मान उनके समग्र सौंदर्य एवं स्वास्थ्य में योगदान के लिए दिया गया।

read also:क्या कैंसर पीड़ित महिलाएं बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करा सकती हैं? डॉक्टर ने दी ये सलाह

FICCI FLO Jaipur Chapter's "Facial Yoga Workshop" - A unique fusion of beauty and health

इसके बाद एक जीवंत प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों ने विभूति जी से सीधे संवाद कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया। कार्यक्रम का समापन भावपूर्ण धन्यवाद ज्ञापन और हाई-टी के साथ हुआ, जिससे सभी प्रतिभागी पुनर्जीवित, जागरूक और प्रेरित महसूस कर रहे थे।

read also:बालों को डैमेज कर सकती हैं ये 3 गलतियां, आज से ही सुधारें

यह आयोजन केवल बाहरी सौंदर्य तक सीमित नहीं था – यह आंतरिक चेतना, जागरूक जीवनशैली और फिक्की फ्लो सिस्टरहुड की सशक्त भावना का उत्सव था।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com