
जयपुर में डी-मार्ट पर नकली सरस देसी घी, खाद्य सुरक्षा विभाग की रेड…!
डी मार्ट में सरस का देसी घी, खाद्य सुरक्षा विभाग की रेड में खुलासा
बालाजी मोड, मलवीय नगर डी-मार्ट में मिला मिलावटी सामान
नकली घी के कारखाने पर भी खाद्य विभाग की रेड, मौके से कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं
जयपुर। राजस्थान में चल रहे शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत (D-MART) पर गुरुवार 20 जून को खाद्य सुरक्षा विभाग के आयुक्त इकबाल खाने के सुपरविजन में अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा ने रेड की कार्यवाही की। आपको बता दें कि डी मार्ट अपेक्स सर्किल बालाजी मोड पर एक ग्राहक की शिकायत पर खाद्य विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने कार्रवाई की जिसमें उनके साथ मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक सिंधी, अवधेश गुप्ता और रमेश यादव मौजूद थे।
Read also :तृतीय श्रेणी शिक्षक में महिला आरक्षण सरकार की महत्वपूर्ण पहल: दिया कुमारी
कार्यवाही करते हुए जब विभाग ने डी मार्ट में रखे घी की जांच की तो इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए जिनमें सरस (Saras Ghee) का नकली देसी घी काफी मात्रा में बरामद किया गया। अधिकारियों ने जब डी मार्ट के अधिकारियों से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि सरस घी के एक ही बेच नंबर और एक ही सीरीज के कई सारे घी के पैकिंग थे, इस पर सरस डेयरी के क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर और एनालिस्ट को बुलाकर के जांच कराई गई तो पाया गया कि यह सारा घी नकली है।
Read also :पर्यटक शहरों में साइनेज बोर्ड करेंगे पर्यटकों की राह आसान…
डिस्ट्रीब्यूटर की फैक्ट्री पर मारा छापा
आपको बता दें कि जिस डिस्ट्रीब्यूटर ने डी मार्ट को घी सप्लाई किया उसने असली घी के डिब्बों के बीच में इन नकली पैकेट को रखकर सप्लाई किया था। इस पर खाद्य और सरस की टीम ने डिस्ट्रीब्यूटर के यहां विश्वकर्मा में छापा मारा। टीम को विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया कुकर खेड़ा के पास खंडेलवाल एंड कंपनी सीकर रोड पर सरस के कार्टून में कई कई नकली सरस घी के पैकिंग बरामद किए गए।
Read also : गहलोत सरकार के ग्रामीण और शहरी ओलंपिक बंद होंगे
नकली सरस और प्रो वैदिक घी विभाग ने किया सीज
विभाग ने कार्यवाही करते हुए मौके पर मौजूद नकली घी को सीज किया गया और सैंपल ले लिए हैं। आपको बता दें कि D मार्ट पर पाये गए हरियाणा के घी जिसकी शिकायत प्राप्त हुई थी वो प्रो वैदिक (Pro Vadic Ghee) घी सरकारी लैब में जांच में प्रथम दृष्टया नकली और घटिया पाए जाने पर लगभग 450 लीटर घी सीज किया गया। साथ ही D मार्ट के एरिया सेल्स मैनेजर को उनके जयपुर के सारे स्टोर्स और वेयरहाउस में रखे प्रोवेदिक घी और सरस घी का स्टॉक लेकर बताने और अग्रिम आदेशों तक विक्रय नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है।
Read also : IPS पति पत्नी की मौत, दिल दहलाने देने वाला हादसा, गृह सचिव की दर्दनाक कहानी
नकली घी का बड़ा रैकेट कर रहा काम
D MART में 40 लीटर नकली सरस् घी भी सीज कर सरस डेरी को हवाले किया गया है। जानकार सूत्रों की मानें तो यह एक लंबा रैकेट है जो इस पर काम कर रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले भी D-Mart की अन्य शाखाओं पर मिलावटी और आउटडेटेड यानी एक्सपाइरी सामान बेचे जाने की शिकायतें विभाग को मिल चुकी हैं।
Read also : NEET पेपर लीक की शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ली जिम्मेदारी, आखिर क्यों
D-Mart पर स्टोर्स मैनेजर की मिलीभगत से चल रहा गौरखधंधा…!
हाल ही में एक उपभोक्ता ने भी दुर्गापुरा स्थित D-MART पर भी दूध मिष्ठान भंडार DMB के खराब और एक्सपाइरी डेट के बदबूदार मिठाइयों के डिब्बे की शिकायत की थी लेकिन स्टोर के मैनेजर ने रजिस्टर में लिखित शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं की। न ही शिकायतकर्ता को उस पर क्या एक्शन लिया गया इसकी ही कोई जानकारी दी। ऐसे में ये लगता है कि स्टोर्स के मैनेजर की साठगांठ से D-MART स्टोर्स पर खराब और नकली खाद्य सामग्री लोगों को बेची जा रही है और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।