जयपुर में स्वच्छता की मिसाल: जन सहयोग से विशेष सफाई अभियान

जयपुर में स्वच्छता की मिसाल: जन सहयोग से विशेष सफाई अभियान

गांधी नगर रेलवे स्टेशन से आमेर तक चला अभियान – ऐतिहासिक स्थलों पर चमकी नई रौनक

“स्वच्छ जयपुर – सुंदर जयपुर” का सपना जनसहयोग से हो रहा साकार

लोहागढ़ ग्रुप और पॅलेस ऑन व्हील्स टीम की पहल से बढ़ा जागरूकता का संदेश

जयपुर, dusrikhabar.com। राजस्थान सरकार के सहयोग, जिला प्रशासन के मार्गदर्शन और स्थानीय जनसहयोग के साथ जयपुर में विशेष सफाई अभियान जोर-शोर से जारी है। इस पहल का उद्देश्य न केवल शहर को स्वच्छ बनाना है, बल्कि राजस्थान की पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी जयपुर को विश्व के सामने एक स्वच्छ, सुंदर और आदर्श शहर के रूप में प्रस्तुत करना भी है।

अभियान के तहत प्रमुख क्षेत्रों में सफाई अभियान

इस विशेष अभियान के अंतर्गत आज गांधी नगर रेलवे स्टेशन, अल्बर्ट हॉल, सिटी पैलेस, हवा महल, जंतर मंतर, जल महल, आमेर, दिल्ली रोड और हाथीगांव जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर व्यापक सफाई कार्य किया गया।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 7 नवम्बर, शुक्रवार, 2025…

जयपुर बन रहा है विश्व का पसंदीदा “डेस्टिनेशन वेडिंग स्पॉट”

इस मौके पर भगत सिंह, लोहागढ़ ग्रुप और पॅलेस ऑन व्हील्स टीम के सदस्यों ने बताया कि जयपुर अब केवल एक ऐतिहासिक शहर नहीं रहा, बल्कि यह अब विश्व पर्यटन मानचित्र पर एक प्रमुख “बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग स्पॉट” के रूप में उभर चुका है। उन्होंने कहा कि “देश-विदेश से आने वाले पर्यटक और अतिथि यहां न केवल घूमने आते हैं, बल्कि अपनी शादियाँ, रिसेप्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी जयपुर में आयोजित करना पसंद करते हैं।”

read also:राजस्थान में मेडिकल कॉलेज में पहली बार रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट सर्जरी…!

स्वच्छता से ही बढ़ेगी जयपुर की अंतरराष्ट्रीय पहचान

टीम के सदस्यों ने कहा कि जब ये अतिथि हमारे सुंदर शहर की गंदगी और कचरा फैला दृश्य देखते हैं तो यह हमारे लिए चिंता का विषय बन जाता है।
इसलिए हमारा उद्देश्य है कि हम जयपुर और राजस्थान की सकारात्मक छवि को विश्व के सामने एक स्वच्छ, सुंदर और गरिमामय शहर के रूप में प्रस्तुत करें।

read also:दिल्ली एयरपोर्ट पर 300 फ्लाइट्स लेट, ATC में तकनीकी खराबी: विमानों की लैंडिग-टेकऑफ का शेड्यूल नहीं मिल रहा; भोपाल, चंडीगढ़, अहमदाबाद में भी डिले

मुख्यमंत्री की प्रेरणा से नई ऊर्जा

भगत सिंह ने कहा “हमारे यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियानों से प्रेरित होकर लोहागढ़ ग्रुप एवं पॅलेस ऑन व्हील्स टीम जयपुर की सफाई व्यवस्था को नए पैमाने पर ले जाने का संकल्प लेती है।” उन्होंने आगे कहा कि इस प्रयास में स्थानीय जनता, व्यापारियों, होटल संचालकों और प्रशासन का सहयोग सराहनीय है, और इसी जनभागीदारी से “स्वच्छ जयपुर – सुंदर जयपुर” का सपना साकार होगा।

read also:डोटासरा बोले-दम है तो,सीएमओ में छापा मारकर दिखाएं किरोड़ीलाल मीणा: कहा- वसुंधरा की परमिशन के बिना सीएम अंता नहीं जा पाए, बीजेपी की अंतर्कलह आई सामने

स्वच्छता अभियान से बढ़ेगा पर्यटन और रोजगार

स्वच्छ और आकर्षक जयपुर न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेगा बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि करेगा। साफ-सुथरा वातावरण पर्यटन उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और जयपुर को ग्लोबल टूरिज्म हब बनाने की दिशा में यह एक मजबूत कदम है।

———– 

Jaipur Cleanliness Campaign, Clean Jaipur, Rajasthan Government Cleanliness, Jaipur Tourism, Jaipur Destination Wedding, Lohagarh Group, Palace on Wheels, Cleanliness Campaign Rajasthan, District Administration Jaipur, Beautiful Jaipur, #Jaipur, #CleanIndia, #RajasthanGovernment, #CleanlinessCampaign,#BeautifulJaipur, #CleanIndia, #TourismJaipur, #DestinationWedding,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com