आदमखोर के आतंक का खात्मा, पैंथर “शूट एट साइट”

आदमखोर के आतंक का खात्मा, पैंथर “शूट एट साइट”

10 लोगों की जान लेने के बाद मारा गया आदमखोर पैंथर

वन विभाग और पुलिस की टीम ने आदमखोर पैंथर को मार गिराया

 

उदयपुर, (dusrikhabar.com)। शुक्रवार सुबह उदयपुर से आदमखोर पैंथर का साया अब नजर नहीं आएगा। वन विभाग और पुलिस कर्मियों की टीम ने आदमखोर पैंथर को मदार गांव के आसपास वन क्षेत्र में मार गिराया है। 

जानकार सूत्रों के अनुसार इस आदमखोर लेपर्ड को शहर करीब मदार गांव के आसपास के इलाके में गोली मार दी गई है। अब उदयपुर से आदमखोर का आतंक खत्म हो गया है। 

आपको बता दें कि इसी क्षेत्र के करीब एक किलोमीटर के दायरे में दो दिन पहले इस लेपर्ड ने दो महिलाओं पर हमला किया था जिसमें से एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। वन विभाग उदयपुर के डीएफओ अजय चित्तौड़ा के अनुसार यह वही लेपर्ड है जिसने 10लोगों को अपना शिकार बनाया था यानि अब उदयपुर से पैंथर का आतंक खत्म हो गया है। हालांकि अभी जांच होनी बाकी है उसके बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। 

हालांकि लोगों ने आदमखोर पैंथर की मौत की खबर के बाद राहत की सांस ली है। 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com