एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 141 यात्री सुरक्षित

एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 141 यात्री सुरक्षित

विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 141 यात्री सवार थे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में

त्रिची से शारजहा जा रहा था एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान

हाईड्रोलिक सिस्टम फेल होने के कारण पायलट ने करवाई इमरजेंसी लैंडिंग

तीन घंटे हवा में घूमकर फ्यूल खत्म होने के बाद उतरा विमान, हो सकता था बड़ा हादसा

 

तिरुचलापल्ली, (dusrikhabar.com)। शुक्रवार शाम त्रिरुचिलापल्ली एयरपोर्ट पर शारजहा जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की सुरक्षित लेकिन इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। पायलट की सूझबूझ के चलते विमान में बड़ा हादसा टल गया है। आपको बता दें कि विमान में 141 यात्री सवार थे।

Read also:मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन मालगाड़ी से टकराई, कई लोग हताहत…!

विमान का उड़ान भरते ही हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया था। शाम 5.40 बजे विमान ने त्रिची एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी इसके बाद से ही प्लेन करीब 3 घंटे तक आसमान में चक्कर काटने के बाद सुरक्षित त्रिची एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। 

त्रिची एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लेंडिंग

Read also: …ताकि सबको मिले अपना आवास, हाउसिंग बोर्ड की ई-नीलामी से 65.5 करोड़ की आय

3 घंटे हवा में रही फ्लाइट

एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या AXB 613 में कुल 141 क्रू सहित लोग सवार थे। पायलट को हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने की जानकारी मिलते ही उसने विमान को आसमान में ही करीब 3 घंटे तक चलाया जिससे विमान का फ्यूल खत्म हो सके और लैंडिंग के वक्त किसी भी बड़े हादसे को टाला जा सके। पायलट ने विमान में खराबी की जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी।

Read also:प्री समिट में 142 MOU’s से राजस्थान में 13930 करोड़ के निवेश का करार…

इमरजेंसी से निपटने की थी तैयारी, फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित

DGCA ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे विमान की पूरी तरह से सुरक्षित लैंडिंग हो चुकी है। विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। हालांकि डीजीसीए की तरफ से एयरपोर्ट पर किसी भी इमरजेंसी की स्थिति से निपटने की तैयारी के चलते दमकल के वाहन और करीब 20 से अधिक एंबुलेंस तैनात कर दी गई थीं। साथ ही एयरपोर्ट स्टाफ को भी अलर्ट मोड पर रखा गया था। एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से लैंडिंग का ऐलान होते ही तय प्रक्रिया के अनुसार विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई।

Read also: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली वैकेंसी 

विमान की इमरजेंसी लेंडिंग के समय एयरपोर्ट पर एंबुलेंस की तैनाती

Read also: टेस्ला की पहली ऑटोनॉमस रोबो टैक्सी रिवील: AI फीचर वाली साइबरकैब बिना ड्राइवर के चलेगी, साइबरवैन भी पेश की

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com