ED की काँग्रेस नेताओं के करीबियों पर कार्यवाही!

ED की काँग्रेस नेताओं के करीबियों पर कार्यवाही!

जयपुर के गणपती प्लाज़ा में करोड़ों की काली कमाई-किरोड़ीलाल

जयपुर। ED ने काँग्रेस नेताओं के कारीबियों के घर और ऑफिस पर छापा मारा और कार्यवाही जारी है। शुक्रवार सुबह टीम जयपुर, जोधपुर और डूंगरपुर में 9 जगहों पर पहुँच कर छापेमारी की। उल्लेखनीय है कि सभी 9 जगह दिनेश खोड़निया, स्पर्धा चौधरी और अशोक जैन के हैं।

Read Also:कांग्रेस का सर्वे लीक, भाजपा में “फील गुड” क्यों?

सुरेश ढाका की महिला मित्र स्पर्धा चौधरी

स्पर्धा चौधरी पेपरलीक में फरार सुरेश ढाका की महिला मित्र है। वहीं, अशोक जैन भी एक कांग्रेस नेता का करीबी हैं, जयपुर में भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने गणपति प्लाजा टावर में दिनेश खोड़निया के करोड़ों का काला धान छिपे होने का दावा किया है। यहां मौजूद प्राइवेट लॉकर्स में काला धन मौजूद है। उनका कहना है कि जब तक ये लॉकर्स खोले नहीं जाएंगे तब तक वे धरने पर ही बैठे रहेंगे।

Read Also:पीथोरागढ़ में सभा को संबोधित करते हुए।

बाबूलाल कटारा से पूछताछ के बाद कार्रवाई

ईडी के अनुसार, पेपरलीक में शामिल आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा और मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को ईडी ने पिछले दिनों रिमांड पर लिया था। बाबूलाल कटारा से हुई पूछताछ के बाद ईडी ने भूपेंद्र सारण को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।

आगामी चुनावों में इनकी भूमिका

जांच में इनके बैंक डिटेल, बैकग्राउंड, कॉनटैक्ट, आगामी विधानसभा चुनाव में इनकी भूमिका की जांच की गई। इसके अलावा सिविल लाइन में कई वरिष्ठ नेताओं के संपर्क की जानकारी ईडी को मिली। इस पर दिल्ली और गुजरात की टीम को जयपुर में छापेमारी के लिए भेजा गया है।

Read Also:अब 25 को मतदान, इसलिए भी बदली तारीख…!

ईडी के अधिकारी दिनेश खोडानिया और अशोक जैन को दे सकते हैं नोटिस

ईडी को सर्च के दौरान सबूत मिले तो सभी को ईडी मुख्यालय आने के नोटिस दिया जाएगा। नोटिस के बाद ईडी मुख्यालय में आकर सवालों के जवाब देने होंगे। इनके पास कटारा और सारण से मिले कई सबूत मौजूद हैं, इससे साबित होता है कि पेपर लीक मामले में कई और लोग भी शामिल हैं जो पर्दे से पीछे थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com