
पेपर लीक प्रकरण में ईडी पहुंची गोविंद डोटासरा के घर
गोविंह सिंह डोटासरा के जयपुर-सीकर निवास पर छापेमारी
गुरुवार सुबह से ही ईडी कर रही पेपर लीक प्रकरण में छापेमारी
जयपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निवास के बाहर एक बार फिर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई शुरु की है। जयपुर सहित सीकर स्थिति आवास पर भी ईडी की एक अन्य टीम छापेमारी कर रही है।
भाजपा से कांग्रेस में पहुंचे ओपी हुड्ला के घर भी कार्रवाई
जानकार सूत्रों की मानें तो हाल ही में हुए पेपर लीक प्रकरण में ईडी ने पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों आवासों पर एक साथ छापेमारी की कार्यवाही चल रही है। आपको बता दें कि हाल ही में भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए ओमप्रकाश हुड़ला के दौसा स्थिति आवास और उनके पेट्रोल पंप पर भी ईडी पहुंची है और कार्रवाई कर रही है। जानकारों की मानें तो फिलहाल राजस्थान में करीब 11 स्थानों पर ईडी ने छापेमारी शुरू की है।
यह भी पढ़ें:CM अशोक गहलोत पर शेखावत का बड़ा पलटवार…!
अल सुबह दिल्ली की टीम पहुंची डोटासरा के आवासों पर
आज सुबह शुरु हुई कार्रवाई को लेकर जांच एजेंसी ED ने केंद्रीय सुरक्षाबल के जवानों की तैनाती की है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली से पहुंची ED की टीम डोटासरा के घर पर दस्तावेजों की जांच कर ही है। सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई काफी देर तक चलने वाली है।
पेपर लीक प्रकरण में कलाम इंस्टीट्यूट पर भी हुई थी कार्रवाई
गौरतलब है कि ED की टीम ने कुछ दिनों पूर्व सीकर में कलाम इंस्टीट्यूट पर छापेमारी की थी हालांकि उस छापेमारी में ED को क्या मिला था अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है। यह भी कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनावों से ठीक एक महीना पहले इस तरह की कार्रवाई कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मुश्किलें बढ़ा सकती हैँ।
यह भी पढ़ें: पेपर लीक में बाबूलाल कटारा-शेरसिंह मीणा गिरफ्तार…
सीएम गहलोत करेंगे प्रेसवार्ता
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर 12.30 बजे करेंगे प्रेसवार्ता। जानकार सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत पेपर लीक प्रकरण सहित कई अन्य मुद्दों पर मीडिया से होंगे रूबरू।
यह भी पढ़ें:सीकर के कोचिंग संस्थानों पर IT-ED की बड़ी छापेमारी…!
सीएम गहलोत ने ट्वीट ईडी की रेड को लेकर किया ट्वीट:
दिनांक 25/10/23
राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियाँ लॉंच
दिनांक 26/10/23
-राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह जी डोटासरा के यहाँ ED की रेड
– मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन
अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूँ कि राजस्थान के अंदर ED की… pic.twitter.com/6hUbmCHCW1
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 26, 2023