
भूकंप ने हिलाई ताईवान की धरती, सैकड़ों मकान ध्वस्त, 6.4 रही तीव्रता
ताइवान, जापान, चीन और फिलिपीन्स में भूकंप के झटके
रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई भूकंप की तीव्रता
सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त, सैकड़ों लोगों के हताहत होने की आशंका
दक्षिणी ताइवान में सोमवार देर रात भूकंप (Earthquake) के झटकों ने कई शहरों को हिलाकर रख दिया। भूकंप के चलते दक्षिणी ताईवान में सैंकड़ों घर धव्स्त हो गए वहीं कई लोगों हताहत होने की खबर भी आ रही है। आपको बता दें कि सोमवार देर रात ताईवान के दक्षिणी इलाके में 6.4 तीव्रता के भूकंप ने तबाही मचा दी है। (Earthquake shook Taiwan’s land, hundreds of houses collapsed, intensity was 6.4)
ताजा जानकारी के अनुसार ताइवान के साथ-साथ जापान, फिलिपीन्स और चीन (Taiwan, Japan, China and Philippines) के भी कई राज्यों में इस भूकंप का असर देखने को मिला है। फिलहाल किसी की मौत की खबर नहीं हो लेकिन 15 लोगों के घायल होने की ताजा जानकारी मिल रही है।
प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर स्थित ताइवान
दरअसल ताइवान प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर (Pacific Ocean Ring of Fire) पर स्थित है। इस कारण ताइवान भूकंप के मामले में अंत्यंत संवेदनशील क्षेंत्रों में आता है। क्योंकि यह क्षेत्र दो टेक्टोनिक प्लेटों के बीच स्थित है, इसलिए अक्सर यहां भूकंप आते रहते हैं। ताइवान के इसी इलाके में 2016 में आए भूकंप में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जबकि वर्ष 1999 में 7.3 तीव्रता के भूकंप ने 2 हजार से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए मौत की नींद सुला दिया था।
खबर पर अपडेट जारी…
