दूसरी खबर की तरफ से आपको-आपके परिवार को दीपोत्सव की बहुत बहुत बधाई..

दूसरी खबर की तरफ से आपको-आपके परिवार को दीपोत्सव की बहुत बहुत बधाई..

दूसरी खबर के पाठकों सहित देश-प्रदेशवासियों को शुभ दीपावली 

हर दिन आपके जीवन में दीपक की रोशनी की तरह उजियारा हो: विजय श्रीवास्तव

दीपावली की अपार शुभकामनाओं की इच्छा लिए दूसरी खबर परिवार की तरफ से आपको दीपोत्सव की बधाई 

 

नवीन सक्सेना।

जयपुर, (dusrikhabar.com)। आज दीपावली का शुभ त्योहार है। 31 अक्टूबर 2024, आज के दिन भगवान राम रावण पर विजय प्राप्त कर अपने घर अयोध्या लौट आए थे और एक बार फिर से उनके परिवार में सुख समृद्धि और खुशियां लौट आई थीं। उनके आगमन की खुशी पर जिस तरह दीपावली का पर्व मनाया जाता है। वैसे ही हमारी ईश्वर से कामना है कि आपके और आपके परिवार में सुख-समृद्धि और खुशहाली से आपका घर परिवार स्वस्थ और सुखी रहे। (Dusri Khabar News wishes you and your family a very Happy Diwali.)

read also: मां लक्ष्मी पूजन का ये शुभ मुहूर्त सबसे प्रभावशाली, होगी धनवर्षा..

read also:300 सालों से शुद्धता-विश्वास और गुणवत्ता युक्त मिठाई परोस रहा LMB

दीपकों की रोशनी आपके जीवन में हर उस अंधेरे को मिटा दे जो आपके परिवार की सुख शांति को जरा भी प्रभावित कर रहा है। आप अपने परिवारजनों के साथ अपना अच्छा समय बिताएं इन कामनाओं के साथ दूसरी खबर न्यूज वेबसाइट  (dusrikhabar.com) परिवार की ओर से सभी पाठकों को हमारी तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएं। 

read also:स्वाद की दुनिया में रावत मिष्ठान भंडार बना एक ब्रांड… 175 वर्ष का हुआ RMB

 

शुभेच्छू दूसरी खबर परिवार 

संदीप बहल

दीपक सक्सेना

नवीन सक्सेना

विवेक श्रीवास्तव

तरुण बंसल

विजय श्रीवास्तव

 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com