बढ़ती ठंड के चलते जयपुर कलेक्टर ने 8वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां कीं…

बढ़ती ठंड के चलते जयपुर कलेक्टर ने 8वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां कीं…

जयपुर में बढ़ती ठंड का असर

आठवीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों की छुट्टियां घोषित

घने कोहरे और शीतलहर के चलते कलेक्टर का बड़ा फैसला

प्राइमरी से 5वीं तक 10 जनवरी, 6 से 8वीं तक 8 जनवरी तक अवकाश

सीजन का सबसे ठंडा दिन और रात, सर्द हवा से बढ़ी ठिठुरन

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,dusrikhabar.com। राजधानी जयपुर में तेज सर्दी, घने कोहरे और शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। मौसम की गंभीरता को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। जयपुर कलेक्टर ने जिले में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

सर्दी और कोहरे के चलते जयपुर में स्कूलों की छुट्टियां

जयपुर में पिछले कुछ दिनों से घना कोहरा और तेज सर्द हवा चल रही है। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम हो रही है, जिससे छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही थी। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्राइमरी से लेकर मिडिल स्कूल तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 5 जनवरी, सोमवार, 2026

बढ़ती ठंड के चलते जयपुर कलेक्टर ने 8वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां कीं...

कलेक्टर के आदेश के अनुसार कक्षा प्राइमरी से 5वीं तक के बच्चों की छुट्टियां 10 जनवरी तक और कक्षा 6वीं से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टियां 8 जनवरी तक रहेंगी। इस निर्णय से अभिभावकों और बच्चों ने राहत की सांस ली है।

read also:राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट–2026: जयपुर में एआई, स्टार्टअप और सिनेमा का महाकुंभ

विंटर वेकेशन के बाद ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे बच्चे

उल्लेखनीय है कि जयपुर में विंटर वेकेशन (सर्दियों की छुट्टियां) 25 दिसंबर से 4 जनवरी तक चली थीं। छुट्टियों के बाद सोमवार को जब स्कूल खुले तो घने कोहरे और शीतलहर के बीच बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। शहर में सुबह से लेकर दोपहर 2 बजे तक कोहरे का असर बना रहा। हालांकि दोपहर बाद कुछ इलाकों में हल्की धूप निकली, लेकिन सर्द हवाओं के कारण ठंड का असर कम नहीं हुआ।

सीजन का सबसे ठंडा दिन और रात दर्ज

जयपुर में मौसम ने इस सीजन का सबसे सख्त रूप दिखाया।

  • न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही।

  • वहीं दिन का अधिकतम तापमान मात्र 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से काफी कम है।

इससे पहले 4 जनवरी को जयपुर में अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। तापमान में आई इस गिरावट से सर्दी का प्रकोप और अधिक बढ़ गया है

read also:जेल में ही रहेंगे उमर खालिद-शरजील इमाम, SC से नहीं मिली जमानत, बाकी 5 आरोपियों को राहत

अन्य जिलों में भी पहले से छुट्टियों का ऐलान

जयपुर से पहले राजस्थान के कई जिलों में ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जा चुकी हैं। इनमें गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी और बारां जैसे जिले शामिल हैं, जहां कलेक्टरों ने शीतलहर और कोहरे के चलते बच्चों के लिए अवकाश का निर्णय लिया था। अब जयपुर में भी यह फैसला लागू होने से स्पष्ट है कि राज्यभर में ठंड का असर गंभीर होता जा रहा है

read also:ब्रिटिश सांसद बोले-ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान को हराया: कहा- पीओके भारत के हवाले करे पाकिस्तान, आर्टिकल 370 हटाना अच्छा फैसला, कश्मीरी पंडितों को वापस बसाएं

बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता

विशेषज्ञों के अनुसार, घने कोहरे और ठंडे मौसम में छोटे बच्चों के बीमार पड़ने का खतरा अधिक रहता है। ऐसे में प्रशासन का यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य की दृष्टि से अहम माना जा रहा है। अभिभावकों ने भी जिला प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है।

आने वाले दिनों में भी ठंड से राहत के आसार नहीं

मौसम विभाग के संकेतों के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक जयपुर में ठंडी हवाएं और कोहरा बने रहने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी निर्णय लिया जा सकता है।

read also:दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भयानक हादसा, राहगीरों ने दौड़कर बचाई परिवार की जान- डरा रहा वीडियो

——————-

#Jaipur News, #School Holiday Jaipur, #Winter Vacation, #Cold Wave Rajasthan, #Education News, Jaipur School Holidays, Winter in Jaipur, Schools up to 8th class closed, Dense Fog Jaipur, Jaipur Collector Order

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com