आज जयपुर में दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक पेयजल सप्लाई…

आज जयपुर में दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक पेयजल सप्लाई…

Holi पर जलदाय विभाग करेगा अतिरिक्त पानी की व्यवस्था

जयपुर शहर में दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक चरणबद्ध रूप से होगी अलग अलग इलाकों में सप्लाई

जयपुर। जलदाय विभाग (PHED) ने धुलंडी (Dhulandi) पर जयपुर शहर (Jaipur City) में पेयजल सप्लाई की अतिरिक्त व्यवस्था की है। बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam) से धूलंडी के दिन 50 एमएलडी अतिरिक्त पानी की सप्लाई होगी।

एक घंटे में चरणबद्ध् होगी पेयजल सप्लाई

अतिरिक्त मुख्य अभियंता (क्षेत्र द्वितीय) अमिताभ शर्मा ने बताया कि धुूलंडी के दिन सोमवार को शहर में दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक पानी की अतिरिक्त सप्लाई की जाएगी। इस एक घंटे में शहर में चरणबद्ध रूप से अलग अलग इलाकों में पानी की सप्लाई की जाएगी।

 

Read also:कैसे हुई होलिका दहन और धुलंडी की शुरुआत

 

फील्ड में अधिकारियों को व्यवस्था करने के निर्देश

जयपुर शहर में पानी की सप्लाई के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे फील्ड में मुस्तैद रहें और अपने-अपने क्षेत्र में पानी की मांग का आंकलन कर पेयजल वितरण सुनिश्चित करें। जयपुर शहर में एक घंटे की अतिरिक्त सप्लाई जो शहर में की जाएगी वो सुबह-शाम की तय सप्लाई के अलावा की जाएगी, जिससे आमजन को त्यौहार के दिन पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े।

 

Read also:“नाथ के द्वारे शिव”, नाथद्वारा में सबसे ऊंची शिव प्रतिमा…

 

जनहित में सूचना और अपील

हालांकि हर साल की तरह जलदाय विभाग इस वर्ष भी शहरवासियों के लिए अतिरिक्त पानी की व्यवस्था करेगा। साथ ही जलदाय विभाग और हमारी वेबसाइट dusrikhabar.com की ओर से लोगों से अपील है कि पानी का सदुपयोग करें, राजस्थान के लिए पानी अमूल्य है, इसे वेस्ट न करें। हो सके तो फूलों और गुलाल से होली खेलें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com