
ड्रेगन बॉट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के खिलाडियों को रेसक्यू बोट!
उदयपुर कायाकिंग के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात 15 लाख रुपए की रेसक्यू बोट देने की घोषणा की
उदयपुर(dusrikhabar.com)। उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने उदयपुर कायाकिंग के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात देते हुए 15 लाख रुपए की रेसक्यू बोट देने की घोषणा की है। यह घोषणा सांसद रावत ने आगामी 03 से 06 जनवरी 2025 तक दिल्ली में होने वाली ड्रेगन बॉट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जाने वाली टीम के सेन्ड ऑफ सेरेमनी अवसर पर कही।
Read Also:MOU क्रियान्वयन और बजट घोषणाओं की प्रगति में क्या है खास!
ड्रैगन बोट के टीम का चयन
राजस्थान कयाकिंग एव केनोइंग संघ के चेयरपर्सन चन्द्रगुप्त सिंह चौहान और राजस्थान ड्रैगन बोट के टीम के चैयरमेन अजय अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 03 से 06 जनवरी 2025 तक दिल्ली में होने वाली ड्रेगन बॉट (सीनियर पुरूष, सीनियर महिला व सीनियर मिक्स) की राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु राजस्थान टीम का चयन कर लिया गया है तथा लगभग 1 माह से चयनित खिलाड़ियों का अभ्यास कैम्प फतेहसागर स्थित कायाकिंग व ड्रैगन बॉट के प्रशिक्षण केन्द्र पर राजस्थान टीम के कोच श्री निश्चय सिंह चौहान के सानिध्य मे फतेहसागर झील पर लगाया गया था।
Read Also:RAS मेन्स परीक्षा-2023 में 2168 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चयन…
खिलाडी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक जीत रहे
संघ के अध्यक्ष आर. के. धाभाई ने बताया की राजस्थान ड्रेगन बॉट टीम उक्त प्रतियोगिता हेतु दिल्ली 1 जनवरी को रवाना हो गई है तथा राजस्थान टीम का मुख्य प्रशिक्षक निश्चय सिंह चौहान को नियुक्त किया है। इस प्रशिक्षण केन्द्र पर इस खेल के संसाधन न के बराबर होते हुए भी प्रतिवर्ष यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतते है तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी यहां के खिलाड़ी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक जीत रहे है, सभी खिलाड़ियों के अभ्यास, मेहनत व आपसी तालमैल से लग रहा है कि यह टीम इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीत कर उदयपुर वह राजस्थान के नाम का परचम सम्पूर्ण भारतवर्ष में लहराऐंगी।
Read Also:भगवान के दर्शनों से नव वर्ष की शुरुआत.. 21 जिलों में कोहरे का अलर्ट…
ज़िम्नेजीयम{व्यामशाला} का उद्धघाटन
भारतीय ड्रेगन बोट के चेयरपर्सन दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि उक्त टीम के सेन्ड ऑफ सेरेमनी का आयोजन फतेहसागर पर दिनांक 01 जनवरी 2025 को किया गया समारोह मे मुख्य अतिथि उदयपुर सांसद डॉक्टर मन्ना लाल रावत और पूर्व जिला अध्यक्ष भवँर सिंह पँवार थे। समारोह के दौरान ही फतेहसागर पर स्तिथ प्रशिक्षण केन्द्र पर वर्तमान मे स्थापित ज़िम्नेजीयम{व्यामशाला} का उद्धघाटन भी अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया, साथ ही राजस्थान टीम के सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता हेतु ट्रैकसूट व टी-शर्टस भेंट किये गये।
समारोह के दौरान जब सांसद ने यहां के खिलाड़ियों की उपलब्धियां को सुना तो वह खुशी से गद् गद् हो गए। साथ ही जब उन्हें यह ज्ञात हुआ कि यहां पर ट्रेनिंग करवाने, तकनिकी सहायता वह बच्चो के लाइफ सेविंग उपकरण जैसे की एक रेस्क्यू बॉट की अति आवश्यकता है, खिलाड़ियों की इस समस्या के निराकरण हेतु सांसद महोदय ने तुरंत प्रभाव से अपनी ओर से एक रेस्क्यू मोटर बोट यहां पर उपलब्ध करवाने की घोषणा की। बकोल सांसद महोदय यह रेसक्यू बोट यहां प्रशिक्षण ले रहे बच्चो की तकनीकी सहायता के साथ ही फतेहसागर पर आपातकाल मे किसी भी दुर्घटना के समय संजीवनी के रूप मे हर सम्भव मदद करेगी।
Read Also:ऊंट महोत्सव के लिए आवण री मनुहार, बीकानेर में बटेंगे पीले चावल…
वाटर स्पोर्ट्स अकादमी
उन्होने बच्चो को आश्वाशन दिया की उदयपुर मे फतेहसागर झील पर वाटर स्पोर्ट्स अकादमी को खोला जायगा और यहां के खिलाड़ियों को निश्चित ही अंतराष्ट्रीय स्तर की सुविधा दी जायगी जिस से वो पदक जीत कर उदयपुर राजस्थान का परचम विश्व स्तर पर फहरा सके। संघ के सचिव महेश पिंपलकर ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में संपूर्ण भारतवर्ष से करीब 20 से 25 टीम में भाग ले रही है जिसमें मुख्य यह भारतीय सेना, बीएसएफ, सी आर पी एफ, एस एस सी बी, केरला, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश की प्रमुख टीमें है राजस्थान के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता मे सीनियर पुरूष, सीनियर महिला व सीनियर मिक्स के इवेंट मे खेलेगी।
Read Also:Preparations for Mahakumbh underway in full fledge in Prayagraj
समारोह में राजस्थान कायाकिंग एवं कैनोईंग संघ से अध्यक्ष आर. के. धाभाई, उपाध्यक्ष भगवान स्वरूप वैष्णव, सचिव महेश पिम्पलकर, राजस्थान ड्रैगन बॉट चैयरपर्सन अजय अग्रवाल, सलालोम चैयरमेन नवल सिंह चुण्डावत, तकनिकी सलाहकार और कोच निश्चय सिंह चौहान, दीपक गुप्ता के साथ साथ अभिभावकगण उपस्थित थे।
