डॉ. शंकर बामनिया एक बार फिर बने उदयपुर के CMHO

डॉ. शंकर बामनिया एक बार फिर बने उदयपुर के CMHO

उदयपुर में फिर एक कुर्सी पर दो-दो सीएमएचओ

डॉ. अशोक आदित्य पहले से पद पर कार्यरत

उदयपुर स्वास्थ्य विभाग में दो दो पावर सेंटर

डॉ शंकर लाल बामनिया को हाईकोर्ट से मिली राहत 

विजय श्रीवास्तव,

उदयपुर,dusrikhabar.com। उदयपुर स्वास्थ्य प्रशासन में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ है। डॉ. शंकरलाल बामनिया को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिलने के बाद वे दोबारा उदयपुर के सीएमएचओ बन गए हैं। हाईकोर्ट ने उनके सस्पेंशन पर रोक लगा दी, जिसके बाद उन्होंने पदभार संभाल लिया। लेकिन इसी कुर्सी पर पहले से डॉ. अशोक आदित्य कार्यरत हैं, ऐसे में उदयपुर में एक बार फिर एक कुर्सी पर दो सीएमएचओ की स्थिति बन गई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में पावर को लेकर नए विवाद के संकेत मिलने लगे हैं।

हाईकोर्ट का फैसला—डॉ. बामनिया के सस्पेंशन आदेश पर रोक

मंगलवार को हाईकोर्ट ने डॉ. बामनिया के निलंबन आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी। आदेश मिलते ही उन्होंने सीएमएचओ कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया, जहां स्टाफ ने उनका माला पहनाकर स्वागत भी किया। उधर, मौजूदा सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य पहले से ही इस पद पर अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।

डॉ शंकरलाल बामनिया फिर बने उदयपुर के सीएमएचओ

क्या फिर दो सीएमएचओ से बढ़ेगा तनाव

उदयपुर में करीब 8 महीने पहले भी यही स्थिति बनी थी, जब डॉ. अशोक आदित्य और डॉ. शंकरलाल बामनिया दोनों एक साथ सीएमएचओ के रूप में कार्यरत थे। उस समय भी पावर को लेकर तनाव और विवाद पैदा हो गया था। अब फिर से दोनों अधिकारियों के एक ही पद पर होने से पावर शेयरिंग और अधिकारों के उपयोग को लेकर टकराव की संभावना बढ़ गई है।

विभागीय जांच के चलते किया गया था निलंबन

17 अक्टूबर 2025 को डॉ. बामनिया को विभागीय जांच लंबित होने के कारण सस्पेंड किया गया था। इससे पहले भी उनका ट्रांसफर किया गया था, जिसके खिलाफ वे हाईकोर्ट गए थे और तब भी राहत मिलने पर उन्होंने सीएमएचओ का पदभार संभाला था। इस बार भी मामला लगभग वैसा ही है—फैसला कोर्ट से आया और वे दोबारा पद पर लौट आए।

स्थिति क्या कहती है?—प्रशासन में अस्थिरता

एक पद पर दो अधिकारियों का होना न सिर्फ प्रशासनिक भ्रम पैदा करता है, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर डाल सकता है। उदयपुर स्वास्थ्य विभाग वैसे ही कई चुनौतियों का सामना कर रहा है—ऐसे में सीएमएचओ पद पर दो अधिकारियों की लड़ाई पूरे सिस्टम की कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकती है।

———— 

#Udaipur News, #Rajasthan Health, #CMHO Udaipur, #Dr Shankarlal Bamnia, #Dr Ashok Aditya, #High Court Order, #Suspension Stay,Udaipur CMHO, Dr. Shankarlal Bamniya, Dr. Ashok Aditya, High Court stays suspension, Rajasthan Health Department, Udaipur health dispute, CMHO dispute

“उदयपुर में दो सीएमएचओ विवाद 2025”

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com