
गीतांजलि हॉस्पिटल के डॉ.एस.के.लुहाड़िया को श्रीलंका से मिला आमंत्रण…
गीताजंलि अस्पताल के प्रोफेसर एमिरेटस डॉ.एस.के.लुहाड़िया जाएंगे श्रीलंका
डॉ.एस.के.लुहाड़िया को श्रीलंका से चेस्ट विशेषज्ञों के राष्ट्रीय सम्मेलन में अतिथि व्याख्यान हेतु किया गया है आमंत्रित
उदयपुर,(dusrikhabar.com)। कोलम्बो (श्रीलंका) में आयोजित चेस्ट विशेषज्ञों के 15 वे राष्ट्रीय सम्मेलन में गीताजंलि अस्पताल के प्रोफेसर एमिरेटस डॉ.एस.के.लुहाड़िया को अतिथि व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया गया। उक्त सम्मेलन में भारत से सिर्फ दो चिकित्सकों को व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया गया था।
read also:उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का विजनरी बजट 2025
डॉ. लुहाड़िया ने एन.टी.एम. रोग पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एन.टी.एम. रोग टी.बी. से मिलता जुलता है पर इसका निदान व इलाज अलग प्रकार से किया जाता है व इलाज की अवधि कम से कम एक वर्ष होनी चाहिये।
read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आप आपका भाग्य?
उन्होंने अपने दूसरे व्याख्यान में ब्रांकीयेक्टेसीस नामक रोग के इलाज पर चर्चा में बताया कि इस बीमारी में बार बार या बहुत लम्बे समय तक एन्टीबायोटिक का उपयोग किया जाता है, इसलिए एन्टीबायोटिकस का उपयोग गाइडलाइन के अनुसार बीमारी की तीव्रता व कल्चर में आये बैक्टीरिया के अनुसार करना चाहिये, जिससे कम से कम एन्टीबायोटिक्स से बीमारी की रोकथाम की जा सके।