रोटरी क्लब जयपुर अशोक के 2026-27 में नए अध्यक्ष होंगे डॉ. भवानी शंकर

रोटरी क्लब जयपुर अशोक के 2026-27 में नए अध्यक्ष होंगे डॉ. भवानी शंकर

रोटरी क्लब जयपुर अशोक के चुनाव परिणाम घोषित

डॉ. भवानी शंकर मिश्रा बने 2026–27 के लिए अध्यक्ष 

टीम अशोक को मिला नेतृत्व, 1 जुलाई से नई कार्यकारिणी संभालेगी कार्यभार

पंकज गुप्ता और जय शर्मा को आगामी वर्षों के लिए अध्यक्ष पद

36 वर्षों की सेवा परंपरा के साथ समाजसेवा को मिलेगी नई गति

 

संदीप, 

जयपुर,dusrikhabar.com। रोटरी क्लब जयपुर अशोक के वार्षिक चुनाव परिणामों की घोषणा कर दी गई है। क्लब की नियमित बैठक में वर्ष 2026–27 के लिए नई कार्यकारिणी का ऐलान किया गया। चुनाव अधिकारी पीडीजी अजय काला ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी रोटरी वर्ष में, जब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण बगड़िया होंगे, तब टीम अशोक के नेतृत्व की जिम्मेदारी रो. डॉ. भवानी शंकर मिश्रा संभालेंगे।

read also:श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ का IPO NSE इमर्ज पर धमाकेदार एंट्री के साथ सूचीबद्ध

2026–27 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा

घोषणा के अनुसार, रो. डॉ. भवानी शंकर मिश्रा को वर्ष 2026–27 के लिए क्लब अध्यक्ष चुना गया है। वहीं, रो. जय शर्मा को वर्ष 2027–28 के लिए अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है, जबकि रो. पंकज गुप्ता वर्ष 2028–29 में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी ने आगामी वर्षों के लिए नेतृत्व की स्पष्ट रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए नई टीम की औपचारिक घोषणा की।

read also:राजस्थान की माटीकला को अंतरराष्ट्रीय पहचान: प्रहलाद राय टाक को एशिया कॉन्टिनेंट अवार्ड-2025

रोटरी क्लब जयपुर अशोक के 2026-27 में नए अध्यक्ष होंगे डॉ. भवानी शंकर

सचिव, उपाध्यक्ष और निदेशक मंडल का गठन

वर्ष 2026–27 के लिए क्लब सचिव पद पर रो. अनुज भगेरिया की नियुक्ति की गई है, जबकि कार्यकारी सचिव (Executive Secretary) के रूप में रो. आलोक अग्रवाल का चयन किया गया।

क्लब के उपाध्यक्ष (Vice Presidents) के रूप में—

  • रो. कमल समोदिया

  • रो. संदीप भगेरिया

वहीं, क्लब निदेशक मंडल (Club Directors) में कमल टोंगिया, मनोज बंसल, डॉ. संजीव शर्मा, प्रदीप कोठारी, राजेश शर्मा, राजू मंगोड़िवाला, विनोद गुप्ता, चंद्रेश, जस्मीत नागर और बिमल साबू को शामिल किया गया है।
कोषाध्यक्ष (Treasurer) पद के लिए रो. विशाल बंका का चयन किया गया।

read also:जापान पिछड़ा, भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था,जानिए कहां.

1 जुलाई से कार्यभार, सेवा परंपरा को मिलेगा नया आयाम

नई कार्यकारिणी 1 जुलाई से विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण करेगी, जो रोटरी इंटरनेशनल के मानकों एवं प्रक्रियाओं के अनुरूप कार्य करेगी। गौरतलब है कि रोटरी क्लब जयपुर अशोक की स्थापना वर्ष 1989 में हुई थी और यह क्लब अपने 36 वर्षों के सफल सेवा इतिहास के साथ समाजसेवा, मानवीय परियोजनाओं और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहा है। क्लब ने अनेक बड़े प्रोजेक्ट्स के माध्यम से उल्लेखनीय योगदान दिया है और रोटरी फाउंडेशन में सर्वाधिक धनराशि प्रदान करने वाले अग्रणी क्लबों में शामिल रहा है।

read also:नए साल से पहले सोने-चांदी के दाम में गिरावट हुई: सोना 4 हजार टूटा, चांदी में रिकॉर्ड 12,500 रुपए प्रति किलो की गिरावट, आगे भी जारी रहेगा उतार-चढ़ाव

————-

#Rotary Club, #Jaipur News, #Rotary Election, #Social Service, #Community Development, #Business & Social News, #Rajasthan News, Rotary Club Jaipur Ashok, Rotary Club Jaipur Ashok Election, Rotary Election Result 2026-27, Rotary Leadership News, Jaipur Rotary News

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com