डोनाल्ड ट्रंप आज दूसरी बार लेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ, भारत से….

डोनाल्ड ट्रंप आज दूसरी बार लेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ, भारत से….

डोनाल्ड ट्रम्प दूसरी बार बनेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति

पहली बार राष्ट्रपति के शपथ समारोह में विदेशियों को न्योता 

भारत से विदेश मंत्री एस जयशंकर होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल 

उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता ने डोनाल्ड ट्रंप से मिलकर दी बधाई 

विजय श्रीवास्तव,

वाशिंगटन,(dusrikhabar.com)। डोनाल्ड ट्रंप आज दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप अपने परिवार सहित विशेष विमान से फ्लोरिडा से वाशिंगटन पहुंच चुके हैं। सोमवार को ट्रंप संसद के अनंद बने भवन में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।(Donald Trump will take oath as US President for the second time today, from India….)

अमेरिकी इतिहास में पहली बार… 

ऐसा पहली बार है जब अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ संसद भवन में होगी अभी तक हर बार राष्ट्रपति ग्राउंड में जनता के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते आए हैं।आपको बता दें कि माइनस 7 डिग्री तापमान होने के कारण अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपतियों में यह एक रिकॉर्ड की बराबरी है कि डाेनाल्ड ट्रंप चार साल बाद दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इससे पहले करीब 131  वर्ष पूर्व में ग्रोवर क्लीवलैंड ऐसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे जिन्होंने चार वर्ष के अंतराल के बाद दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की थी। 

आपको बता दें कि यह लगभग असंभव माना जाता है कि चार साल के व्हाइट हाउस से दूर रहने के बाद किसी भी राजनेता को दोबारा राष्ट्रपति बनने का मौका मिलता है। इससे पहले ट्रंप 2016-2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर रह चुके हैं। 

बाइबल पर हाथ रख संविधान की सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दिलाएंगे शपथ 

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइबल पर हाथ रखकर संविधान की कसम लेकर राष्ट्रपति पदभार ग्रहण करेंगे। अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में करीब 700 अमेरिकी राजनेताओं की मौजूदगी में डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, ट्रंप को अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स शपथ दिलाएंगे।

तीन पूर्व राष्ट्रपति शामिल होंगे ट्रंप के शपथ समारोह में 

भारतीय समायानुसार सोमवार रात 10.30 बजे डाेनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, उनके शपथ समारोह में अमेरिका के तीन पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन उनकी पत्नी जिल बाइडेन, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश उनकी पत्नी लौरा बुश और बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन भी शामिल हो सकते हैं। इनके अलावा उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डग एमहॉफ भी समारोह में मौजूद रहेंगे।

कौन कौन आएगा डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में?, कुछ को पहली बार न्योता 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के शामिल होने की संभावना है। राष्ट्रपति के शपथ समारोह के लिए जर्मनी, जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे अमेरिकी दोस्तों ने भी अपने प्रतिनिधि भेजना का फैसला किया है। ट्रंप के शपथ समारोह में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जगह उप राष्ट्रपति हान झेंग शामिल हो सकते हैं। 

ये पहली बार है कि कोई वरिष्ठ चीनी नेता ऐसे अवसर पर मौजूद होगा। अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, हंगरी से विक्टर ऑर्बन, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर ट्रंप के शपथ समारोह में शामिल होंगे। इधर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को शपथ में शामिल होने के निमंत्रण के बाद भी ये राजनेता ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे। 

उद्योगपति मुकेश और नीता अंबानी ट्रंप से मिलकर दी बधाई

शपथ ग्रहण से पहले फ्लोरिडा में भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता ने ट्रंप से मिलकर उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। दोनों आज शपथ समारोह में भी शामिल होंगे। इधर अमेरिकी उद्योगपतियों में इलॉन मस्क के अलावा, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग और सैम ऑल्टमैन भी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com