बास्केटबॉल में राजस्थान का दबदबा! वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में भारत का बास्केटबॉल में प्रतिनिधित्व

बास्केटबॉल में राजस्थान का दबदबा! वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में भारत का बास्केटबॉल में प्रतिनिधित्व

बास्केटबॉल में राजस्थान का दबदबा!

दो राजस्थानी और एक महाराष्ट्र की खिलाड़ी करेंगी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में भारत का बास्केटबॉल में प्रतिनिधित्व

जयपुुर (Dusrikhabar.com)। राजस्‍थान प्रदेश की गरिमा को बनाए रखते हुए युवा खिलाड़ीयो ने अपना योगदान भरपूर दिया है, इसके फलस्‍वरूप राजस्थान कि महिला खिलाड़ीयों  ने बास्केटबॉल में भारत का नाम रोशन किया है | लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE), ग्वालियर की दो राजस्थानी खिलाड़ी — मानवी श्रीवास्तव और सोनल महला, और महाराष्ट्र की संजना पिंटो, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम का हिस्सा बनेंगी। यह प्रतियोगिता 16 जुलाई से 27 जुलाई तक जर्मनी के राइन-रुहर में आयोजित हो रही है।

Read Also: 18 जुलाई 2025 का पंचांग और भाग्यांक: जानिए आज का दिन किसके लिए रहेगा खास? 

बास्केटबॉल में महिला खिलाड़ी नई ऊंचाइयों को छू रही

देश का नाम रोशन करने के लिए तीनों खिलाड़ी टीम के साथ मंगलवार को जर्मनी के लिए रवाना हुईं, भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना लिए हुए टीम ने अपनी मेहनत को बरकरार रखते हुए जीत की ओर एक कदम और अग्रसर किया। राजस्थान की दो बेटियों का चयन, राज्य के लिए गर्व की बात है और यह दर्शाता है कि प्रदेश खेलों, विशेषकर बास्केटबॉल, में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यह सफलता खिलाड़ियों की मेहनत और एलएनआईपीई के उत्कृष्ट प्रशिक्षण का परिणाम है।

Read Also: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में चौंकाने वाला खुलासा: कैप्टन ने खुद रोकी फ्यूल सप्लाई…!

महिला खिलाड़ी ग्रुप ए में भारत, फिनलैण्‍ड, अर्जेन्‍टीना और चैक-रिपब्लिक शामिल हैं। याशिका सिंघल महिला टीम का प्रतिनिधित्‍व करेंंगी। भारतीय महिला खिलाड़ीयों की टीम इस ग्रुप में एक मजबूत टीम है। 

Read Also:  Salman Khan ‘Happy’ For Ahaan Panday, Aneet Padda As Saiyaara 

महिला टीम में शामिल हैं:

याशिका सिंघल (कप्तान), मानवी श्रीवास्तव, सोनल महला (राजस्थान), अक्षया फिलिप, सैंड्रा फ्रांसिस (केरल), जीविका कुमार, थेजश्री महेश कुमार (टीएन), रिया प्रमोद कुंगहाड़कर, संजना पिंटो (महाराष्ट्र), प्रियंका बहल (पंजाब), अंजू (हरियाणा), प्रशिता शेट्टी (कर्नाटक)। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय राम कुमार (पुरुष) और सी.वी. सनी (महिला) कोच।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com