राजस्थान के डॉक्टर्स बुधवार को कोलकाता रेप-मर्डर मामले में करेंगे विरोध

राजस्थान के डॉक्टर्स बुधवार को कोलकाता रेप-मर्डर मामले में करेंगे विरोध

अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ का आह्वान, करेंगे विरोध

कोलकाता में हुए महिला रेजिडेंट डॉक्टर का रेप-मर्डर प्रकरण में डॉक्टरों में आक्रोश

पूरे देश में डॉक्टर्स एकजुट होकर कर रहे प्रदर्शन, प्रकरण पहुंचा CBI के पास

 

जयपुर, dusrikhabar.com: मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी अखिल राजस्थान चिकित्सक संघ “अरिस्दा” की राज्य कार्यकारिणी के निर्णय के अनुसार बुधवार 14अगस्त को प्रदेशभर में डॉक्टर्स हाथ पर काली पट्टी बांधकर अपने कार्यस्थल पर ही अपराधियों और डॉक्टर्स के साथ रेप और मर्डर जैसी घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। 

Read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

 

डॉ अजय चौधरी, अध्यक्ष, अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ

जयपुर में अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की राज्य कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने प्रदेश के सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से इस विरोध प्रदर्शन में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया है। 

Read also: “हर घर तिरंगा” थीम पर पर्यटन विभाग की अनूठी पहल, मामे खां बिखेरेंगे सुरों के रंग

क्या है पूरा प्रकरण संक्षिप्त में जानिए 

आपको बता दें कि कोलकाता के RGकर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 8 अगस्त की रात महिला रेजिडेंट चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हत्या कर दी गई। अस्पताल में अलसुबह महिला रेजिडेंट डॉक्टर का अर्दनग्न शव मिला। पुलिस के अनुसार रेप के बाद डॉक्टर की गला घोंटकर निर्मम हत्या की गई। (Doctors are angry over the rape and murder of a female resident doctor at Kolkata’s RG kar Medical College and Hospital.)

Read also: राठौड़ साहब, पुलिस वाले पीट रहे फौजी को, थाने में मंत्री धमका रहे पुलिसवालों को…!

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पहले महिला डॉक्टर का रेप किया गया फिर गर्दन तोड़कर और गला दबाकर हत्या की गई। हत्या किस वहशीपन से की गई है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महिला रेजिडेंट डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बहता नजर आया। जब पुलिस को महिला डॉक्टर का शव मिला तो उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई थी। 

हाईकोर्ट ने मामला सौंपा CBI को

घटना के विरोध में उतरी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने मामले की जांच सैंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन CBI से कराने की मांग की थी इस पर आज कोलकाता हाईकोर्ट ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रकरण की जांच CBI  को सौंप दी है।

Read also: आपदा मंत्री किरोड़ी मीणा का दर्द, सरकार में कोई बात नहीं मानी जा रही मीणा की, आपदा दौरा के लिए हैलिकॉप्टर तक…

गौरतलब है कि कोलकाता सहित देशभर के तीन से अधिक डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी देशभर में हड़ताल और प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं। (Kolkata High Court hands over rape and murder case of female doctor to CBI)

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com