76वें गणतंत्र दिवस की दिया कुमारी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

76वें गणतंत्र दिवस की दिया कुमारी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की दीं शुभकामनाएं

स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को किया नमन

पार्षद कार्यालय का भी किया लोकार्पण

जयपुर,(dusrikhabar.com)। गणतंत्र दिवस, भारत के एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में हर साल 26 जनवरी को बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाया जाता है। भारतीय संविधान के लागू होने और भारत को एक गणराज्य के रूप में स्थापित होने की वर्षगांठ का प्रतीक 26 जनवरी 1950 को प्रभावी हुआ था। इस दिन को भारतीय लोकतंत्र की आत्मा और भारत के नागरिकों की स्वतंत्रता और अधिकारों के उत्सव के रूप में देखा जाता है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं हैं । उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए कहा की गणतंत्र दिवस हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की भी याद दिलाता है। यह अवसर हमें देश के महापुरुषों के सपनों को साकार करने और अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा भी देता है।

Read Also:President Murmu Pays Homage To Freedom Fighters During Address To Nation On Republic Day Eve

न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के बुनियादी लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध

दिया कुमारी ने बधाई सन्देश में कहा कि संविधान के तहत हम सभी की यह जिम्मेदारी भी है कि हम न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के बुनियादी लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध रहें।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आज विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर हो रहा हैं। उनके मार्गदर्शन में सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के अंतर्गत विकसित भारत की संकल्पना को देशवासी साकार कर रहे हैं। आज विकास और जनकल्याण के कार्यों से राजस्थान विकसित राज्य के रूप में पहचान बना रहा है। इस उपलब्धि में प्रदेशवासियों का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश सरकार नारी, युवा, किसान और गरीब के उत्थान को लेकर संकल्पबद्ध है।

Read Also:खातीपुरा रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प…!, प्रमुख सचिव ने की समीक्षा बैठक

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी प्रात: 8 बजे बड़ी चौपड़ पर फहरायेंगी तिरंगा

दिया कुमारी और सांसद मदन राठौड़ 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर रविवार (26जनवरी) को प्रात: 8.00 बजे जयपुर शहर स्थित बड़ी चौपड़ पर तिरंगा फहरायेंगे। उपमुख्यमंत्री प्रात: 9 बजे अमर जवान ज्योति पहुँचकर पुष्पचक्र अर्पित करेंगी। उसके बाद 9:30 बजे चौगान स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह में भाग लेंगी। उसके पश्चात 11:30 बजे सचिवालय में ध्वज फहरायेंगी।

Read Also:आईफा को लेकर फिल्म इंडस्ट्री उत्साहित, जयपुर मेजबानी को तैयार:दिया कुमारी

नवनिर्मित विद्याधर नगर विधानसभा के वार्ड नम्बर 3 पार्षद कार्यालय का उद्घाटन

इससे पहले शनिवार सुबह दिया कुमारी ने विधाधर विधानसभा क्षेत्र के श्रीनाथ कुंज कॉलोनी, अनोखा गांव, हरमाड़ा में वार्ड संख्या 3 के पार्षद हरिशंकर बोहरा के नवनिर्मित पार्षद कार्यालय का उद्घाटन किया। क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समय पर निराकरण और क्षेत्र के विकास में पार्षद कार्यालय का महत्वपूर्ण योगदान होता है जहां आमजन स्थानीय स्तर पर अपनी समस्याओं को लेकर जाता है। ऐसे में यह पार्षद कार्यालय क्षेत्रवासियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।

इस दौरान जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, पार्षद हरिशंकर बोहरा, मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, वार्ड 103 पार्षद महेंद्र शर्मा, सुनीता राठौड़, सुरेश जांगिड़, सुनील करोड़िया, विजय शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता और वार्डवासी उपस्थित रहें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com