राजस्थान का बजट पेश, बजट की खास बातें, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में…

राजस्थान का बजट पेश, बजट की खास बातें, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में…

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के पिटारे से निकला शानदार बजट

16वीं विधानसभा में पेश दिया कुमारी के बजट लेखानुदान की प्रमुख बातें

युवाओं के लिए 70हजार भर्ती, रोडवेज किराए में 50% छूट, पेंशन भी बढ़ाई

जयपुर मेट्रो (jaipur metro) के नए रूट की DPR, 500 इलेक्ट्रिक बसें मंजूर

 

विजय श्रीवास्तव

जयपुर। विधानसभा (assembly) में गुरुवार को उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री (finance minister) दिया कुमारी (diya kumari) ने शानदार बजट (Budget) पेश किया। दिया कुमारी ने बजट में राजस्थान की जनता को सौंगातों की झड़ी लगा दी। दिया कुमारी के बजट जनता को काफी पसंद आया। लोगों के बीच में जब हमारे जर्नलिस्ट ने बात की तो लोगों की खुशियों का अंदाजा हुआ।

दरअसल फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 8फरवरी को विधानसभा में बजट पेश किया। बजट में दिया कुमारी ने प्रदेश के हर कौने और हर वर्ग तक सरकार की मंशा जो कि प्रदेश और जनता का विकास है को पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

आम गृहिणी से लेकर युवा वर्ग, किसान, छोटे-बड़े व्यापारी, सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स और श्रमिक वर्ग के लिए भी सरकार ने जो बजट पेश किया उसकी चहुंओर प्रशंसा हो रही है।

read also:उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बतौर वित्त मंत्री पेश किया भजनलाल सरकार का पहला बजट

वित्त मंत्री दिया कुमारी के बजट की 10 बड़ी सौगातें :-

1 महिलाओं को बजट से क्या मिला

  • प्रदेश में लाडो (lado) प्रोत्साहन योजना होगी शुरू, लखपति दीदी (lakhpati didi) योजना में 5 लाख परिवारों की महिलाओं की आय बढ़ाकर की जाएगी 1 लाख रुपए तक।
  • गरीब परिवार में बेटी के जन्म पर 1लाख रुपए का मिलेगा सेविंग बॉन्ड।
  • महिलाओं के पहले प्रसव पर PM मातृ वंदन योजना के तहत अब 5000 की जगह मिलेंगे 6000 रुपए। इससे राज्य सरकार पर 90 करोड़ रुपए का आएगा अतिरिक्त भार। साथ ही हर ब्लॉक में एक आंगनबाड़ी को बनाया जाएगा  आदर्श, इस योजना पर 20 करोड़ की आएगी लागत।   

read also:दुनियाभर में सोलो ट्रेवलिंग का क्रेज, राजस्थान बेस्ट डेस्टिनेशन

2 गुड़ और चीनी पर मंडी कर समाप्त किया गया है। इससे अब गुड़ और चीनी सस्ती होंगी।

  • सभी गरीब परिवारों को 450रुपए में गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं इससे 73 लाख परिवारों को लाभ मिल रहा है।
  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए हैल्प् डेस्क बनाई जाएगी। वहीं नारी निकेतनों में CCTV कैमरा लगए जाएंगे।

3 युवाओं को क्या मिला बजट में

  • युवाओं को रोजगारयुक्त बनाने लिए हर जिले में रोजगार मेले और स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
  • मिशन ओलंपिक 2028 के तहत 50 युवाओं को ओलंपिक खेलों के लिए किया जाएगा तैयार, उनकी ट्रेनिंग होगी और चयन के लिए पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए राजधानी में बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस। साथ ही लड़कियों के लिए 25-25 करोड़ के खर्च पर खोले जाएंगे स्पोर्टस् सेंटर।
  • इधर RPSC और कर्मचारी चयन बोर्ड SSC का वार्षिक कैलेंडर जारी होगा। 20 हजार युवाओं को दी जएगी गाइड हॉस्पिटेलिटी की ट्रेनिंग।

read also:मुख्यमंत्री ने क्यों की पैतृक गांव की नंगे पैर परिक्रमा?

4 शिक्षा के क्षेत्र में क्या मिला बजट में

  • अल्प आय वर्ग, सीमांत किसानों के बच्चों को KG से से स्नात्कोत्तर तक फ्री शिक्षा की व्यवस्था।
  • पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी छात्र साथ ही नवीं से बारहवीं कक्षा की सभी छात्राओं को 1000 रुपए दिए जाएंगे। इससे प्रदेश के 70 लाख स्कूली बच्चे होंगे लाभान्वित।

5 बजट में क्या मिला प्रदेश के किसानों को

  • राजस्थान एग्रीकल्चर कोष पर 2000 करोड़ खर्च करेगी सरकार,
  • 20 हजार फार्म पोंड, किसानों के लिए 5हजार वर्मी कम्पोस्स्ट, फूडपार्क और हॉर्टिकल्चर हब बनाए जाएंगे।
  • किसानों की मदद के लिए 500 कस्टमर हायरिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
  • किसानों को दिए जाएंगे मुफ्त बीज किट।
  • किसानों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे। पहले चरण में 5000 गोपालक परिवारों को 1 लाख तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।

read also:जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव बने राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

6 व्यापारियों को ये मिला बजट से

  • बकाया वैट के मामलों के लिए 31जुलाई तक एमनेस्टी योजना चलेगी। राजस्थान इकोनॉमिक रिवाइवल टास्क फोर्स बनेगी, वाहन कर से जुड़ी एमनेस्टी योजना चलाइर जाएगी।
  • माइनिंग एमनेस्टी योजना में ओवरलोडिंग में कंपांउड राशि में 96% तक की छूट मिलेगी।
  • प्रदेश में निवेश करने वालों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन और सभी जिलों में 24 घंटे काम करने वाले आदर्श स्टेशन शुरू होंगे।
  • चीनी और गुड़ पर मंडी में टैक्स नहीं लगेगा, इससे चीनी और गुड़ सस्ते होंगे।
  • लैंड टैक्स समाप्त करने की भी हुई घोषणा, पूर्व के लैंड टैक्स के बकाया मामलो में दी जाएगी छूट।
  • स्मार्ट कार्ड को समाप्त कर ई-लाइसेंस व्यवस्था ही लागू।
  • स्ट्रीट वेंडर्स और श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना शुरू होगी, इसमें 100रूपए तक का प्रीमियम देना होगा और 400 रूपए का प्रीमियम सरकार भरेगी, इसके बाद 60 साल पर सभी प्रीमियम धारियों को 2000 रूपए तक मिलेगी पेंशन।

read also:विधानसभा चुनाव लड़ने के खर्च का चौंकाने वाला आंकड़ा…!

7 धर्म, कला, संस्कृति और पर्यटन के को क्या मिला अंतरिम बजट से

  • पर्यटन के लिए 100 करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप ट्यूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा।
  • गोवर्धन परिक्रमा मार्ग, पूंछड़ी लोटा सहित प्रदेश 20 प्रसिद्ध मंदिरों के विकास के लिए 315 करोड़ का बजट स्वीकृत।
  • राजस्थान में आर्म्ड फोर्सेज म्यूजियम के लिए DPR बनेगी।
  • जोधपुर के खेजड़ली में अमृता देवी विश्नोई देसा प्लांट केंद्र बनाया जाएगा।

8 कर्मचारियों को अंतरिम बजट से क्या मिला

  • राज्य कर्मचारियों को प्रमोशन के लिए लिए अतिरिक्त अवसर, डीपीसी के लिए मिलेगी दो साल की छूट, साथ ही कर्मचारियों को जीपीएफ की डिटेल मिलेगी ऑनलाइन।
  • कर्मचारियों के रिटायरमेंट के दिन ही दी जाएंगी पेंशन से जुड़ी स्वीकृतियां।
  • पेंशनर्स को अब लाइफ सर्टिफिकेट ऑन लाइन हो सकेंगे जारी।
  • आपातकाल में मीसा और डीआरआई बंदियों की लोकतंत्र सेनानी पेंशन फिर से बहाल की गई है।
  • मीसाबंदियों को 20 हजार पेंशन और 4हजार रुपए मेडिकल सुविधा मिलेगी, सेनानी पेंशन अधिनियम बनाया जाएगा। जिसके लिए बिल लाया जाएगा।  
  • 2025 से आशा सहयोगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और पंचायती राज कर्मचारियों के मानदेय में 10फीसदी का होगा इजाफा।
  • प्रदेश के लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 से बढ़ाकर 1150 की जाएगी। सरकार पर आएगा 1800 करोड़ का अतिरिक्त भार।  
  • पुलिस विभाग के मॉर्डनाइजेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया है। थानों में तैयार होगी साइबर हैल्प डेस्क।

read also:आडवाणी को भारत रत्न देने के पीछे क्या है कहानी…! अयोध्या को लेकर दिया था ये बड़ा बयान…

9 चिकित्सा को क्या मिला बजट में

  • चिरंजीवी योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री आयुष्मान आयोग्य योजना (Chief Minister Ayushman Health Scheme)  किया गया, अब इस योजना में कैंसर डे केयर इलाज भी शामिल किया गया है।
  • 2025 से हाईवे पर दुर्घटना में जान बचाने के लिए 25 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • स्वास्थ्य में बुनियादी सुविधाओं के लिए 1000 करोड़ का किया गया प्रावधान।

read also:सोलर उपकरण निर्माण में राजस्थान बनेगा हब

10 ये भी मिला दिया कुमारी के बजट पिटारे से

  • सड़कों के लिए सरकार ने की 1500 करोड़ की घोषणा।
  • 60 से 80 वर्ष तक के वरिष्ठ नागरिकों का अब रोडवेज की सरकारी बसों में आधा ही किराया लगेगा।
  • जयपुर में मेट्रो का किया जाएगा विस्तार। नए रूट के लिए डीपीआर मंजूर, सीतापुरा-विद्याधर नगर के बीच नया रूट है फाइनल
  • सरकार जयपुर-जोधपुर-कोटा में 500 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी
  • अन्नपूर्णा रसोई द्वारा गरीबों को अब 600 ग्राम भोजन मिलेगा, अन्नपूर्णा रसोई के लिए प्रति थाली 17 रुपए से बढ़ाकर 22 रुपए सहायता मिलेगी।
  • लाडपुरा, नसीराबाद, डग, गोगुंदा और मालपुरा जैसे कई इलाकों के लिए अस्पताल, कॉलेज, स्कूल खोलने और क्रमोन्नत करने के लिए एक हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है।
  • पेट्रोल और डीजल में वैट कम करने के नाम पर अंतरिम बजट में कोई राहत नहीं दी गई। इसलिए दिया कुमारी के इस बजट से पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, पहले की तरह पेट्रोल-डीजल की कीमतें यथावत रहेंगी। पिछली कांग्रेस सरकार ने 2021 में पेट्रोल-डीजल से वैट कम किया था, तब पेट्रोल पर 4 और डीजल पर 5 रुपए की कमी आई थी, जिससे जनता को थोड़ी राहत मिली थी
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com