
“जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मदर्स डे समारोह के पोस्टर का किया लोकार्पण”
10 मई को होगा गीतांजलि हॉस्पिटल में मातृत्व दिवस समारोह
उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने किया पोस्टर का विमोचन
read also:हवेलियों के संरक्षण से बचेगा हैरिटेज-जल्द होगा खाटू नगरी का कायाकल्प: दिया कुमारी
इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने समारोह का पोस्टर लोकार्पित किया। उनके कर-कमलों से हुए इस शुभारंभ ने आयोजन को एक औपचारिक, गरिमामयी और प्रेरणादायक दिशा प्रदान की।
इस मौके पर इवेंट कंपनी की ओर से डायरेक्टर दीपमाला मेवाड़ा, कुलदीप सिंह राव, अनीमा गोस्वामी, सुमन तथा स्तुति उपस्थित रहे, जिनकी सहभागिता ने आयोजन में विशेष ऊर्जा का संचार किया। मातृत्व दिवस समारोह कार्यक्रम का संचालन गीतांजली हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड कल्पेश चन्द रजबार व हेड पी.आर हरलीन गंभीर द्वारा किया जा रहा है।
read also:माँ, ममता और समाज निर्माण, प्रेरणा और सम्मान: मदर्स डे पर गीतांजलि की एक नई पहल…
