बाल विवाह रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन का अलर्ट मोड

बाल विवाह रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन का अलर्ट मोड

बाल विवाह होने से पूर्व ही पहुंची टीम, परिवार को कराया पाबंद

उदयपुर(Dusrikhabar.com)। शनिवार को खेरोदा थाना क्षेत्र में आगामी 26 अप्रेल को होने वाले बाल विवाह की सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को पाबंद कराया। जिले में बाल विवाह की रोकथाम को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। प्रशासन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और बाल अधिकारिता विभाग की टीमें लगातार बाल विवाह गतिविधियों पर नजर रखें हुए हैं। 

Read Also:  Namo Bharat Rapid Rail, Amrit Bharat Express: PM Modi To Flag Off Five Trains In Bihar On April 24

पूछताछ करने पर बाल विवाह से इनकार

बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक के के चंद्रवंशी ने बताया कि 19 अप्रेल को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना प्राप्त हुई कि खेरोदा थाना क्षेत्र में 26 अप्रेल को एक मासूम का बाल विवाह होने वाला है। इस पर चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक नवनीत औदिच्य को निर्देशित करते हुए टीम गठित की। टीम खेरोदा थाना के सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण लाल मय जाप्ता के अमरपुरा खालसा में नाबालिग के घर पर पहुंची। वहां बालिका के परिजनों से पूछताछ करने पर उन्होंने बाल विवाह से इनकार कर दिया, लेकिन घर की परिस्थितियों और बातचीत से टीम को बाल विवाह का अंदेशा हो गया। इस पर परिजनों को पाबंद कराया गया। साथ ही बालिका के बालिग होने तक विवाह नहीं कराने की हिदायत दी गई।

Read Also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य? 

चंद्रवंशी ने बताया कि जिले में बाल विवाह को लेकर सतत निगरानी रखी जा रही है। कोई भी व्यक्ति अथवा स्वयं पीड़ित बालिका चाइल्ड हैल्पलाइन नंबर 1098 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com