… राजस्थान, दिल्ली, लीमेरिडियन, रशिया… राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में जरदस्त चर्चा…!

… राजस्थान, दिल्ली, लीमेरिडियन, रशिया… राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में जरदस्त चर्चा…!

क्या राजस्थान की राजनीति में एक और सैक्स स्केंडल की आहट…?

दिल्ली से जयपुर के बीच चल रही कांग्रेसी नेत्री के पांच शब्दों की तोप

तरह तरह की अफवाहों का बाजार गर्म

राजस्थान की राजनीति में बढ़ा सियासी पारा, सचिवालय के गलियारों में घूम रही चर्चा

जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में एक और सैक्स स्केंडल की आहट सुनाई दे रही है।। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सुप्रिया श्रीनेत की “X” एक पोस्ट से राजस्थान की राजनीति का पारा अचानक बढ़ गया है। नेत्री के पांच शब्दों से प्रदेश की राजनीति में मानों जैसे बवाल ही मच गया हो। हर किसी के मन और जुबां पर यही बात है कि भाजपा के किसी बड़े राजनेता के चरित्र से पर्दा उठ सकता है। लेकिन आखिर कौन हैं ये नेता और सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा का नाम क्यों लिखा अपनी पोस्ट में तो क्या ये कोई भाजपा नेता के बारे में सुगबुगाहट है। 

सुप्रिया श्रीनेता का भाजपा पर निशाना…!

दरअसल कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री  सुप्रिया श्रीनेत ने गुरुवार को अपने एक्स हैंडल पर पांच शब्द क्रमश: भाजपा, राजस्थान, दिल्ली, ली-मेरिडियन और रशिया जैसे शब्दों को पोस्ट कर राजस्थान की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है। राजनीतिक गलियारों में अब ये चर्चा है कि हो ना हो ये किसी भाजपा नेता का लेकर बड़ा मामला हो सकता है। ये भी चर्चा है कि एक उच्च पद पर मौजूद नेताजी दिल्ली के सेंट्रल में स्थित एक होटल में विदेशी महिला के साथ पाए जाने की खबर है। प्रदेश की राजनीति में अंदरखाने चर्चा है कि कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की सैक्स स्केंडल की सीडी के बाद अब एक बड़े नेताजी का नाम स्केंडल से जोड़ने की साजिश हो रही है। 

https://x.com/SupriyaShrinate/status/1841696351895028005

इधर जानकार सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार इन नेताजी को लेकर अब कयास लगाए जा रहे हैं कि नेताजी को शायद थकान उतारने का अफसोस हो रहा है। भाजपा सूत्रों से ऐसी जानकारी मिल रही है कि इन नेताजी को पद से भी हाथ धोना पड़ सकता है। साथ ही बाजार में किरकिरी होगी सो अलग। 

पांच शब्दों की कड़ियां जोड़ रहे लोग

अब प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में जबरदस्त चर्चा है कि कांग्रेस नेत्री की पोस्ट के शब्दों की कड़ियां मिलाने की चल रही है कोशिश। आखिर कौन हैं ये नेता जो हैं कांग्रेस के निशाने पर हैं और क्यों इस नेता की छवि पर सीधा प्रहार किया गया है। ऐसा भी माना जा रहा है कि  नेताजी के खिलाफ एक लॉबी काम कर रही है।

क्या कांग्रेस जल्द करेगी इस पर खुलासा?

ऐसी संभावना है कि कांग्रेस जल्द ही इस पर कोई बड़ा खुलासा कर सकती है। वहीं प्रदेश में सियासी बदलाव के स्वर भी सुनाई पड़ रहे हैं। दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुलाकात को भी इस घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है। 

सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट पर वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी की सफाई

वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने एक मीडिया संस्थान से सुप्रिया श्रीनेत की एक्स पर लिखी पोस्ट को लेकर जवाब में कहा कि वे इस उम्र में भी इशारे कर रही हैं, मैं नहीं करता। उन्हें जो बात कहनी है साफ कहें। चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने भाजपा पर कोई आरोप नहीं लगाया है। और अगर तथ्यों के आधार पर कोई बात आएगी तो उस पर हम जवाब देंगे। 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com