“दिव्यांगजनों ने देखा अपना अक्स: जयपुर में ‘सितारे ज़मीन पर'”की प्रेरणादायक प्रस्तुति”

“दिव्यांगजनों ने देखा अपना अक्स: जयपुर में ‘सितारे ज़मीन पर'”की प्रेरणादायक प्रस्तुति”

सीआरसी जयपुर द्वारा दिव्यांगजनों के लिए पीवीआर सिनेमा में आयोजित किया गया प्रेरणादायक आयोजन

राजस्थान सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत और सामाजिक संस्थाओं की रही गरिमामयी उपस्थिति

सपोर्ट फाउंडेशन फॉर ऑटिज्म एंड डेवलपमेंटल डिसएबिलिटीज, राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ, मानसिक विमंदित गृह, जामडोली के बच्चे हुए भावुक 

भामाशाह हाजी रुखसार अहमद ने प्रदान किया आयोजन के लिए आर्थिक सहयोग

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर (duarikhabar.com),जब एक बच्चा सिनेमा हॉल में मुस्कुराते हुए बोला, “मम्मी, वो बच्चा मेरी तरह है,” तो माहौल एक पल को ठहर गया। ‘सितारे ज़मीन पर’ की ये स्क्रीनिंग सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, यह उन सितारों की कहानी थी जो रोज़ ज़मीन से आकाश छूने की कोशिश करते हैं। समाज ने जब उन्हें देखा, सुना और सराहा – तो हर चेहरा एक उम्मीद बन गया।

बुधवार को जयपुर में समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सीआरसी), जामडोली, जयपुर की ओर से दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष और प्रेरणादायक फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। पीवीआर सिनेमाज, एलिमेंट मॉल, जयपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में आमिर खान की फिल्म “सितारे जमीन पर” दिखाई गई, जो विशेष रूप से मानसिक व विकासात्मक चुनौतियों से जूझ रहे बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा, “यह प्रयास न केवल दिव्यांगजनों को मुख्यधारा में जोड़ता है, बल्कि समाज को भी अधिक संवेदनशील और समावेशी बनाता है।“विशिष्ट अतिथि केसरलाल मीना (आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, विशेष योग्यजन विभाग) ने सीआरसी जयपुर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

सीआरसी निदेशक नीरज मधुकर ने बताया कि यह आयोजन केवल एक फिल्म दिखाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में जागरूकता और स्वीकृति बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक पहल है।

कार्यक्रम में सपोर्ट फाउंडेशन फॉर ऑटिज्म एंड डेवलपमेंटल डिसएबिलिटीज, राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ, मानसिक विमंदित गृह, जामडोली, समेत कई संगठनों के विशेष बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 150 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।

भामाशाह हाजी रुखसार अहमद द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया, वहीं मंच संचालन का कार्य प्रतिभा भटनागर (सचिव, सपोर्ट फाउंडेशन) एवं शरद त्रिपाठी (सहायक निदेशक, युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) ने किया।


CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com