गोविंददेव जी मंदिर में दीपावली पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, ठाकुर जी ने धारण की सुनहरी पोशाक 

गोविंददेव जी मंदिर में दीपावली पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, ठाकुर जी ने धारण की सुनहरी पोशाक 

जयपुर के गोविंददेव जी मंदिर में दीपोत्सव के दौरान हजारों श्रद्धालु पहुंचे

अन्नकूट उत्सव पर नहीं होंगे राजभोग झांकी के दर्शन, ठाकुर जी को 56 भोग का अर्पण

गुप्त वृंदावन धाम में भी दीपोत्सव की छटा, कृष्ण-बलराम का मोती जड़ित श्रृंगार मनमोहक

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,dusrikhabar.com। जयपुर के ऐतिहासिक गोविंददेव जी मंदिर में दीपावली पर्व पर सोमवार को भक्ति और श्रद्धा का माहौल छा गया। हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान के दिव्य दर्शन किए। इस अवसर पर ठाकुर श्री गोविंददेव जी को सुनहरे पार्चे की लप्पा पोशाक पहनाई गई और विशेष अलंकार श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर को दीपों और रंगीन रोशनी से सजाया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्ति और उत्सव की भावना से सराबोर हो गया।

read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 21 अक्टूबर, मंगलवार, 2025…

कार्तिक मास के शुभ अवसर पर आयोजित दीपावली महोत्सव में मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा को देखते हुए झांकी के समय में विशेष परिवर्तन किया। मंगला झांकी से पहले ठाकुर श्रीजी का पंचामृत अभिषेक किया गया और उन्हें सुनहरी पोशाक तथा अलंकार श्रृंगार धारण कराया गया। श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी को लड्डू का भोग अर्पित किया। शाम के समय जगमोहन में रंगोली और दीपों की जगमगाहट ने मंदिर परिसर की सुंदरता को और निखार दिया।

read also:दीपावली पर यात्रियों की जेब पर डाका: निजी बसों ने वसूला दोगुना किराया, लंबी दूरी के यात्रियों को नहीं मिली बस

गोविंददेव जी मंदिर में दीपावली पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, ठाकुर जी ने धारण की सुनहरी पोशाक 

अन्नकूट उत्सव पर विशेष आयोजन:
22 अक्टूबर, बुधवार को अन्नकूट उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन ठाकुर श्रीजी का पंचामृत अभिषेक कर उन्हें प्राचीन सुनहरी पोशाक पहनाई जाएगी। महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में विशेष अन्नकूट झांकी दोपहर 12 से 12:30 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें ठाकुर जी को 56 भोग और 25 से अधिक प्रकार की सब्जियों व चावल का अर्पण किया जाएगा। इस दौरान राजभोग झांकी के दर्शन संभव नहीं होंगे, जबकि अन्य झांकियों का समय पूर्ववत रहेगा।

read also:अजमेर रेलवे स्टेशन पर यात्री दबाव बढ़ा, प्रशासन अलर्ट: ऐनवक्त पर नहीं बदलेंगे ट्रेनों का प्लेटफॉर्म, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त

गुप्त वृंदावन धाम में दीपोत्सव:
वहीं, गुप्त वृंदावन धाम में भी दीपावली के अवसर पर भव्य रोशनी और फूलों की सजावट की गई। यहां कृष्ण-बलराम को मोती जड़ित मुकुट और सुनहरी पोशाक धारण करवाई गई। बैंगलुरु से मंगवाए गए फूलों से भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया, जिससे संपूर्ण धाम में भक्ति और सौंदर्य का अद्भुत संगम दिखाई दिया।

read also:‘भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा तो और लगाएंगे टैरिफ’, डोनाल्ड ट्रंप की धमकी

——— 

Govinddev Ji Temple, Diwali 2025, Jaipur Temple, Annakoot Festival, Thakur Shreeji, Golden Dress, Lakshmi Puja, Secret Vrindavan Dham, Thakur Govinddev Ji, Jaipur News, #JaipurNews, #Deepawali2025, #GovindDevJiTemple, #AnnakootFestival, #RajasthanCulture, #FestivalsOfIndia, #Deepotsav, #HinduFestivals, #JaipurDarshan,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com