देवनानी ने बच्चों से कहा- देश के लिए पढ़ो और स्वाभिमान के साथ जियो…, सरस की काजू कतली भी की लॉन्च

देवनानी ने बच्चों से कहा- देश के लिए पढ़ो और स्वाभिमान के साथ जियो…, सरस की काजू कतली भी की लॉन्च

बच्चों को मिला जीवन मंत्र: 5-डी फॉर्मूला (डेकोरम,डिसिप्लीन, डिवोशन, डिटरमिनेशन, डवलपमेंट)

विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने लॉन्च की सरस डेयरी की केसर काजू कतली

सुमेरपुर के प्रतिभावान बच्चों ने सरस क्विज में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

 

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि बच्चों को देश के लिए पढ़ना चाहिए और स्वाभिमान के साथ जीवन जीना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के लिए 5-डी फॉर्मूला बताया – डेकोरम (मर्यादा), डिसिप्लिन (अनुशासन), डिवोशन (समर्पण), डिटरमिनेशन (प्रतिबद्धता) और डवलपमेंट (विकास)। उन्होंने कहा कि समय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों का सम्मान, एकाग्रता और परिश्रम जीवन में सफलता की कुंजी हैं।

read also:वैदिक पंचांग और भाग्यांक राशिफल : 19 अगस्त 2025, मंगलवार

सुमेरपुर के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान और सरस क्विज प्रतियोगिता

जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित सरस संकुल सभागार में आयोजित समारोह में देवनानी ने भीलवाड़ा डेयरी के नव उत्पाद “सरस केसर काजू कतली” का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सुमेरपुर के 99 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर प्रमाण पत्र, गीता की प्रति और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में आयोजित सरस क्विज प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ दस प्रतिभागियों को आरसीडीएफ की ओर से स्मार्ट वॉच भेंट की गई।

read also:मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित: स्कूल-कॉलेज बंद, फ्लाइट्स और लोकल ट्रेनें लेट

एआई का विश्लेषण जरूरी, गीता और रामायण से लें प्रेरणा

देवनानी ने कहा कि एआई (Artificial Intelligence) से जानकारी जरूर लें, लेकिन उसका भावनाओं और विवेक के साथ विश्लेषण करना आवश्यक है क्योंकि एआई में इमोशन नहीं होता। उन्होंने बच्चों को गीता और रामायण पढ़ने की प्रेरणा दी और गीता के 11वें अध्याय को जीवन में आत्मसात करने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर ही हम प्रतिस्पर्धा का सामना कर सकते हैं।

read also:12 राज्यों में ‘सूचना भवन’ केंद्र सरकार की ₹480 करोड़ रुपए की बड़ी परियोजना…

जयपुर भ्रमण बच्चों के लिए प्रेरणादायी: जोराराम कुमावत

डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि सुमेरपुर विधान सभा के प्रतिभावान बच्चों को जयपुर भ्रमण के तहत विधानसभा दर्शन का भी प्रेरणादायी अवसर मिला है। श्री कुमावत ने बच्चों से अपने गांव का नाम रोशन करने और विकसित भारत में योगदान देने का आव्हान किया। 

डेयरी विकास में नई ऊंचाइयां, 47 साल का रिकॉर्ड टूटा

समारोह में डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि आरसीडीएफ नवाचार और गुणवत्ता युक्त उत्पादों से निरंतर प्रगति कर रहा है। आरसीडीएफ की प्रशासक एवं प्रबंध निदेशक श्रुति भारद्वाज ने बताया कि संघ ने इस वर्ष 47 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 400 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ अर्जित किया है। संघ शीघ्र ही बायोगैस प्लांट भी शुरू करेगा और शुद्ध दूध अभियान को और मजबूत करेगा।

read also:टोल एजेंसी पर 20 लाख जुर्माना, ठेका होगा रद्द… ऑपरेशन सिंदूर में शामिल फौजी से मारपीट मामले में NHAI का एक्शन

सरस की केसर काजू कतली की लॉन्चिंग

सरस केसर काजू कतली की लांचिंग

इस अवसर पर भीलवाड़ा सरस डेयरी की “केसर काजू कतली” लांच की गई। 200 ग्राम के पैक की कीमत 160 रखी गई है। वहीं, सुमेरपुर के विद्यार्थियों ने जयपुर डेयरी संयंत्र का भ्रमण कर डेयरी उत्पादन की बारीकियां भी समझीं।

read also:पुलक सागर – मां बच्चों की पहली संस्कार पाठशाला होती: उदयपुर में ‘माता तू निर्माता’ महिला सम्मेलन, मुनि बोले संस्कारों को जीवित रखने का प्रयास करो

———– 

वासुदेव देवनानी, सरस डेयरी, केसर काजू कतली, सरस क्विज, सुमेरपुर विद्यार्थी सम्मान, आरसीडीएफ, जयपुर समाचार, #जयपुरसमाचार, #वासुदेवदेवनानी, #सरसडेयरी, #केसरकाजूकतली, #सुमेरपुरबच्चे, #आरसीडीएफ, #सम्मानसमारोह,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com