उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरु पूर्णिमा पर लिया संतों-महंतों का आशीर्वाद…

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरु पूर्णिमा पर लिया संतों-महंतों का आशीर्वाद…

गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम:

गुरु पूर्णिमा पर गुरु परंपरा की साधना में लीन उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

संतजनों का लिया आशीर्वाद, पढ़ा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश

 

जयपुर, (dusrikhabar.com)। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज जयपुर के विभिन्न संत आश्रमों एवं मंदिर परिसरों में पहुंचकर संतजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया और गुरु परंपरा के प्रति श्रद्धा व्यक्त की।

उपमुख्यमंत्री ने दिन का आरंभ विद्याधर नगर स्थित पापड़ वाले हनुमान मंदिर में महंत रामदास/रामसेवक दास महाराज से आशीर्वाद लेकर किया। इसके बाद वे अंबाबाड़ी, सीकर रोड स्थित सियाराम दास की बगीची पहुंचीं, जहाँ उन्होंने महाराज हरिशंकर वेदांती जी से दर्शन कर गुरु वंदना की। अंतिम पड़ाव में उपमुख्यमंत्री ने बनीपार्क स्थित कौशल्या दास की बगीची में महाराज कौशल्या दास के सान्निध्य में गुरु परंपरा को नमन किया।

 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “गुरु न केवल हमारे आध्यात्मिक मार्गदर्शक होते हैं, बल्कि समाज को नैतिकता, सेवा और समर्पण की ओर भी प्रेरित करते हैं।” उन्होंने संत समाज के योगदान को नमन करते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा भेजा गया शुभकामना संदेश भी उपस्थित श्रद्धालुओं को पढ़कर सुनाया गया। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए संत महात्माओं के मार्गदर्शन को समाज की अमूल्य धरोहर बताया।

कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं, संतजनों, समाजसेवियों, क्षेत्रीय नागरिकों व जनप्रतिनिधियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com