अजमेर में दिया कुमारी ने दिव्यांग बच्चों संग बिताए आत्मीय पल, समाज में समावेश की रखी मिसाल…

अजमेर में दिया कुमारी ने दिव्यांग बच्चों संग बिताए आत्मीय पल, समाज में समावेश की रखी मिसाल…

राजस्थान महिला कल्याण मंडल के स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हुईं शामिल, संस्था के कार्यों को बताया प्रेरणास्पद

दिव्यांग बच्चों से संवाद, बैडमिंटन खेला और लड्डू बनाना सिखाया; एक बच्ची की मुस्कान ने छू लिया दिल

पुस्तक विमोचन, चेक वितरण और उत्कृष्ट महिलाओं का सम्मान; सरकार और समाज की साझेदारी से विकास का संदेश

अजमेर,(dusrikhabar.com) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री व अजमेर जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को राजस्थान महिला कल्याण मंडल के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेकर दिव्यांग बच्चों और महिलाओं के साथ आत्मीय संवाद किया। यह आयोजन अजमेर के चाचीयावास स्थित मीनू स्कूल में संपन्न हुआ, जहां संस्था पिछले 50 वर्षों से दिव्यांगजन और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रही है।

read also:17 जुलाई 2025 का पंचांग और भाग्यांक: जानिए आज का दिन किसके लिए रहेगा खास?

Deputy Chief Minister Diya Kumari spent intimate moments with Divyang children in Ajmer, set an example of inclusion in society

Deputy Chief Minister Diya Kumari spent intimate moments with Divyang children in Ajmer, set an example of inclusion in society

दिया कुमारी ने कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल परिसर का निरीक्षण किया और बच्चों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से घुलमिलकर बैडमिंटन खेला, एक बच्ची को मिट्टी से लड्डू बनाना सिखाया और हर पल को सजीव बनाते हुए एक आत्मीय वातावरण रच दिया।

read also:पूर्व मंत्री सुरेंद्र व्यास का सनसनीखेज दावा, ‘पायलट गहलोत और राहुल व इंदिरा गांधी को लेकर बड़े खुलासे’

एक विशेष क्षण तब आया जब दिव्यांग छात्र राजवीर सिंह ने उपमुख्यमंत्री से सवाल किया — “आप इतनी जिम्मेदारी कैसे निभा लेते हो?”
दिया कुमारी ने मुस्कराकर जवाब दिया – “समय का प्रबंधन, जिम्मेदारियों का विभाजन और सीखने की निरंतरता ही सफलता की कुंजी है।”

Deputy Chief Minister Diya Kumari spent intimate moments with Divyang children in Ajmer, set an example of inclusion in society

कार्यक्रम में संस्थान द्वारा प्रकाशित एक पुस्तक का विमोचन किया गया, साथ ही दिव्यांग बच्चों को चेक वितरित किए गए और महिला योगदानकर्ताओं को सम्मानित किया गया। दिया कुमारी ने हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी भी देखी और इन प्रयासों को “आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम” बताया।

read also:फ्री बिजली की स्कीम बिहार तक पहुंची, चुनाव से पहले नीतीश ने किया 125 यूनिट फ्री देने का ऐलान

अपने संबोधन में उन्होंने कहा “दिव्यांगजनों को शिक्षा, रोजगार प्रशिक्षण और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ना समाज की समग्र उन्नति का संकेत है। राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप योजनाओं को लागू कर रही है और सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर इन्हें धरातल पर उतारने में तत्पर है।”

Deputy Chief Minister Diya Kumari spent intimate moments with Divyang children in Ajmer, set an example of inclusion in society

उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि “राजस्थान के विकास में दिव्यांगजन की भूमिका महत्वपूर्ण होगी और राज्य सरकार उनके हित में प्रतिबद्ध है।”

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, अन्य जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, दिव्यांगजन और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सामाजिक कार्यों की प्रदर्शनी ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया।

read also: ग्राउंड रिपोर्ट ‘प्रोफेसर सेक्शुअली हैरेस करते थे, प्रिंसिपल बोले-सबूत लेकर आओ’: ओडिशा स्टूडेंट सुसाइड केस, पिता बोले-क्लास में बेइज्जती करते थे HoD

 आयोजन की झलकियां 

  • उपमुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों से संवाद कर साझा किए प्रेरक अनुभव

  • बैडमिंटन खेला, लड्डू बनाना सिखाया, एक-एक क्षण को बनाया यादगार

  • संस्था की 50 साल की सेवा को बताया समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत

  • दिव्यांग शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सरकारी सहयोग पर जोर

  • पुस्तक विमोचन, चेक वितरण और महिला सम्मान कार्यक्रम संपन्न

————————————————

Diya Kumari Ajmer Visit, Rajasthan Women Welfare Mandal, Divyang Children Rajasthan, Inclusive Education India, Diya Kumari Social Work, Ajmer News, Divyang Empowerment, Rajasthan Government Initiatives, Divyang Welfare Programs, #DiyaKumari, #AjmerNews, #DivyangChildren, #RajasthanWelfare, #InclusiveSociety, #SocialEmpowerment, #SwarnJayanti, #RajasthanGovernme

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com