
गैस टैंकर हादसा पीड़ितों से SMS अस्पताल जाकर मिलीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों में दिया कुमारी ने पूछी कुशलक्षेम
20 दिसम्बर को जयपुर-अजमेर एक्सप्रेस वे पर हुआ था हादसा
गैस टैंकर हादसा में 12 लोगों की मौत, 40से ज्यादा लोग हुए हैं घायल
गैस टैंकर के ट्रक से टकराने के बाद गैस लीक होने पर टैंकर में हुआ था धमाका
42 वाहन हादसे की चपेट में आने से जले
जयपुर,(dusrikhabar.com)।उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को एसएमएस अस्पताल पहुंच कर शुक्रवार को जयपुर के भांकरोटा के पास एलपीजी गैस टैंकर हादसे का घायलो की कुशलक्षेम पूछी। दिया कुमारी ने डॉक्टर्स को पूरी सावधानी बरतकर बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि यह बेहद दुःखद घटना है। मुख्यमंत्री जी भी घटना होने वाले स्थान पर उस समय तुरंत पहुंचे। हम सब इस घटना को ले कर बहुत चिंतित हैं। डॉक्टर्स की टीम पूरी मेहनत कर रही है। मैंने डॉक्टर्स को अपनी तरफ से भी सुझाव दिए हैं। पूर्ण संवेदनशीलता से घटना में घायलों के बेहतर उपचार हेतु आवश्यक प्रयास किये जा रहें हैं। जिन घायलों की गंभीर स्थिति है उनके लिए अलग से स्थान निश्चित कर वहां विशेष आईसीयू बनाकर कर पूर्ण गहनता से उपचार किये जाने के हेतु मैंने सुझाव दिया है। इसके लिए भी डॉक्टर्स प्रयास करेंगे। सरकार इस घटना के पीड़ितों की सहायता के लिए अपना पूरा प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि जैसलमेर दौरे से लौटकर दिया कुमारी सीधे एसएमएस अस्पताल पहुंचीं जहां उन्होंने घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की। घटना की जानकारी मिलते ही जैसलमेर से भी दिया कुमारी ने प्रशासन से हादसे की पूरी जानकारी ली थी और हादसे में मृतकों के परिजनों से शोक संवेदनाएं जताई थीं। वहीं लगातार डॉक्टरों से घायलों के उपचार के बारे में जानकारी ले रही थीं।